<p style="text-align: justify;"><strong>Nikamma Box Office Collection :</strong> भाग्यश्री के बेटे अभिनन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani), शर्ले सेतिया (Shirley Setia) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'निकम्मा' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी. रिलीज़ से पहले 'निकम्मा' का जमकर प्रमोशन किया गया था, बावजूद इसके 'निकम्मा' पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. 17 जून को रिलीज़ हुई फिल्म 'निकम्मा' थिएटर में दर्शक जुटाने में नाकामयाब साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1 करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई. </p> <p style="text-align: justify;">फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने निकम्मा के कलेक्श के बारे में जानकारी दी है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन यानी फ्राइडो को सिर्फ 51 लाख का बिजनेस किया है. अब देखना होगा कि फिल्म अगले दो यानी क्या कमाई करती है. 'निकम्मा' को वीकेंड का फायदा मिलता है या नहीं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/Nikamma?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Nikamma</a> is below par on Day 1, but the biz got a push, post evening, at mass centres, while metros remained weak... Day 2 and 3 are crucial, needs to salvage the situation... Fri ₹ 51 lacs. <a href="
https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#India</a> biz. <a href="
https://t.co/EjOqtXcSwN">
pic.twitter.com/EjOqtXcSwN</a></p> — taran adarsh (@taran_adarsh) <a href="
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1538032131321892864?ref_src=twsrc%5Etfw">June 18, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि अभिमन्यु ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्द को दर्द' नहीं होता (Mard Ko Dard Nahi) में दिखे थे. इस फिल्म के साथ अभिमन्यु ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.<br /><br /><strong>अभिमन्यु ने बताया इनसाइडर होने का नुकसान..</strong><br />हाल ही में अभिमन्यु ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि, ‘मुझे इनसाइडर होने के कुछ नुकसान भी है जैसे आउटसाइडर होने के होते हैं. मैं जब सुबह उठता हूं तो कई सारे मैसेज होते हैं, जोकि गंदी गालियों से भरे होते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि मैं यहां तक पहुंचने के लायक नहीं हूं. ये आज भी होता है और मुझे सच में बेहद अजीब लगता है इसलिए मुझे उनके सामने खुद को साबित करना है जो फिल्मों के बारे में कुछ नहीं जानते.’</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CPWXbjJ
comment 0 Comments
more_vert