<div dir="auto" style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार की बचपन की तस्वीरें खूब वायरल होती नजर आती हैं. जिस दिन जिस चेहरे का बोलबाला सबसे ज्यादा सुनने को मिलता है उसकी पुरानी से लेकर बचपन की यादें फिर एक बार ताजा होती दिखती हैं. आज भी सोशल मीडिया पर यह क्यूट सा चेहरा फोन पर बात करते हुए काफी नजर आ रहा है. तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ एक गेम खेला जाए और इस गेम में इस एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीर दिखाते हुए पुरानी यादों को फिर एक बार तरोताजा कर दिया जाए. अगर आप इन्हें इस तस्वीर में नहीं पहचान पा रहे हैं तो बता दे फोटो में दिख रही यह बच्ची जल्द ही भट्ट खानदान की समधन बनने वाली है. अब तो जो लोग इन्हें नहीं भी पहचानते होंगे वह भी इनका नाम पहचान गए होंगे.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">फोटो में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर हैं. जो जल्द ही अपने घर भट्ट खानदान की बेटी को दुल्हनिया बनाकर लाने वाली हैं. बीते 1 हफ्ते से आलिया और रणबीर की शादी की खबरें लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई है. ऐसे में कपूर खानदान और भट्ट खानदान के हर एक शख्स के ऊपर मीडिया की नजर बनी हुई है. और फैंस भी इनकी शादी की हर अपडेट जानने के लिए बेकरार बैठे हुए हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/DBOFvra" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">तो वहीं बार-बार मीडिया के कैमरे में नजर आ रही नीतू कपूर अपने बेटे की शादी के बारे में 1 शब्द नहीं कह रहीं. कपूर खानदान इस सीक्रेट वेडिंग की अपडेट बाहर वाले के साथ बिल्कुल भी लीक नहीं करना चाहते हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये जोड़ी 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि इस कपल की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट नहीं की गई है. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, काले तिल से अपना जादू चलाती हैं ये अभिनेत्रियां" href="
https://ift.tt/PfYUGry" target="">आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, काले तिल से अपना जादू चलाती हैं ये अभिनेत्रियां</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की उम्र में है इतना फर्क, बचपन का क्रश रह चुके हैं रणबीर" href="
https://ift.tt/8qiCpga" target="">आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की उम्र में है इतना फर्क, बचपन का क्रश रह चुके हैं रणबीर</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cyLWu5e
comment 0 Comments
more_vert