<p style="text-align: justify;"><strong>Nidhi jha and Pradeep Pandey Viral Song:</strong> भोजपुरी जगत में अपनी अदायगी का लोहा मनवाने के साथ साथ प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) ने दर्शकों के बीच खूब प्यार लुटाया है. उनका दिल फेक अंदाज किसी को भी चुटकी भर में अपना कायल बना सकता है. और शायद यही वजह है कि दुनिया भर में उनकी पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. प्रदीप पांडे चिंटू की जोड़ी इस वायरल वीडियो में निधि झा के साथ जमी हुई नजर आ रही हैं. इस वायरल हो रहे गाने में इन दोनों ही सितारों ने ताबड़तोड़ डांस मूव्स दिखाई है. इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है. प्रदीप पांडे चिंटू की इस वीडियो पर फैंस ने धड़ाधड़ लाइक और कमेंट की बरसात हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;">निधि झा कातिलाना अंदाज दिखाते हुए फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो गईं हैं. रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने इस गाने को एक साथ गाया है. साथ ही प्रदीप पांडे और निधि झा ने अपनी दमदार केमिस्ट्री का तड़का लगाया है. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/CyZnHvzhE_0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल सखी के मरद से बेजोड़ बाड़ा रखा गया है. इस गाने को 2 साल पहले वेब म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. यह गाना जल्द ही 5 मिलियन का आंकड़ा पार करने जा रहा है. फिलहाल इस गाने पर 4.9 मिलीयन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 21,000 लोगों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट की बरसात की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: इस पाकिस्तान एक्टर का जिम सेशन देख चकरा जाएगा सिर! वर्कआउट के दौरान इस तरह पसीना बहाते आए नज़र" href="
https://ift.tt/cvNT1ou" target="">Watch: इस पाकिस्तान एक्टर का जिम सेशन देख चकरा जाएगा सिर! वर्कआउट के दौरान इस तरह पसीना बहाते आए नज़र</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Throwback: जब गोविंदा ने जाहिर की थी रेखा के साथ डेट पर जाने की इच्छा, कहा था- 'मैं बहुत बड़ा फैन हूं'" href="
https://ift.tt/tzNpoUT" target="">Throwback: जब गोविंदा ने जाहिर की थी रेखा के साथ डेट पर जाने की इच्छा, कहा था- 'मैं बहुत बड़ा फैन हूं'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert