MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड में डीएनए प्रोफाइलिंग टेस्ट रिपोर्ट दिल्ली पुलिस के पास समिट होना शुरू, 10 शवों की हुई पहचान

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>DNA Profiling Test Report:</strong> मुंडका अग्निकांड (Mundaka Fire Case) में मारे गए लोगों की पहचान (Identity) के लिए कराई गई डीएनए प्रोफाइलिंग (DNA Profiling Test) की रिपोर्ट अब सम्मिट होना शुरू हो चुकी है. फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL) रोहिणी की डायरेक्टर का कहना है कि 6 जून यानी सोमवार की शाम से एफएसएल द्वारा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को रिपोर्ट भेजनी शुरू कर दी गई है और 7 जून यानी मंगलवार की शाम तक दिल्ली पुलिस के पास लगभग 40 से ज्यादा डीएनए प्रोफाइलिंग की रिपोर्ट सबमिट की जा चुकी है. डायरेक्टर का कहना है कि इस घटना से संबंधित लगभग 100 से ज्यादा सैंपल डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (Forensic Science Laboratories) को भेजे गए थे. आने वाले 2 दिनों में ये काम लगभग पूरा कर लिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">एफएसएल, रोहिणी की डायरेक्टर ने बताया कि मुंडका अग्निकांड की घटना में मारे गए लोगों की पहचान करने के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग टेस्ट कराए जाने की बात कही गई थी. इसे पूरा करने के लिए लगभग 100 से ज्यादा सैंपल हमारे पास भेजे गए थे. एफएसएल रोहिणी ने अपने सभी वरिष्ठ फॉरेंसिक विशेषज्ञों को इस काम के लिए लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हड्डियों और दातों से की जा रही है डीएनए प्रोफाइलिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">अधिकतर शव जल चुके थे और जलने की वजह से जो शरीर के अंदर के टिशु आदि चीजें होती है वे भी जल चुकी थी. इसलिए हड्डियों या फिर दातों से डीएनए प्रोफाइलिंग की जा रही है. ये काम बेहद पेचीदा होता है और यही वजह है कि इस काम में एफएसएल, रोहिणी के वरिष्ठ विशेषज्ञों को ही लगाया गया है. एफएसएल द्वारा इस काम को प्राथमिकता पर लिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 शवों की हो चुकी है पहचान</strong></p> <p style="text-align: justify;">6 और 7 जून को एफएसएल (FSL) ने 40 से ज्यादा डीएनए प्रोफाइलिंग टेस्ट रिपोर्ट (DNA Profiling Test Report) दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सबमिट कर दी है. हमें उम्मीद है कि आने वाले 2 दिनों में बाकी की बची रिपोर्ट भी दिल्ली पुलिस को भेज दी जाएगी.अब तक सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर लगभग 10 शवों की पहचान (10 Bodies Identify) भी हो चुकी है. हम अपने काम को जल्द से जल्द पूरा करके दिल्ली पुलिस को सौंपना चाहते हैं, ताकि जिन शवों (Dead Bodies) की पहचान नहीं हो पाई है, उनकी पहचान हो जाए. पीड़ित परिजनों का दर्द कुछ कम हो सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Mundka Fire Case: AAP का BJP पर हमला, कहा- MCD केंद्र के अधीन, गृहमंत्री करें दोषियों पर कार्रवाई" href="https://ift.tt/kPU3Q8l" target="">Mundka Fire Case: AAP का BJP पर हमला, कहा- MCD केंद्र के अधीन, गृहमंत्री करें दोषियों पर कार्रवाई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Mundka Fire: कोर्ट ने आरोपी मनीष लाकड़ा, हरीश गोयल और वरुण गोयल को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा" href="https://ift.tt/uRMJFZU" target="">Mundka Fire: कोर्ट ने आरोपी मनीष लाकड़ा, हरीश गोयल और वरुण गोयल को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4