MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Fact Check: क्या मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए बहाल करने जा रही है पुरानी पेंशन स्कीम, जानें इस खबर की सच्चाई?

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>PIB Fact Check of Viral Message On Old Pension Scheme:</strong> सोशल मीडिया पर पुरानी पेंशन स्कीम और नेशनल पेंशन स्कीम को लेकर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि 29 मई 2022 को मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें सरकार ने फैसला लिया है कि एनपीएस को वापस लिया जाएगा. और केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए फिर से पुरानी पेंशन योजना को बहारल किया जाएगा जिसे 2004 में खत्म कर दिया गया था. आपको बता दें कि वायरल मैसेज (Viral Message) की सच्चाई पता लगाने के लिए पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है. इस वायरल मैसेज का भी फैक्ट चेक (Fact Check of Viral Message) किया गया है. तो चलिए हम आपको इस मैसेज की सच्चाई बताते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी</strong><br />पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मैसेज का फैक्ट चेक किया है. पीआईबी फैक्टचेक के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि 29 मई 2022 को हुई कैबिनेट मीटिंग हुई थी वो गलत होने के साथ भ्रामक और पूरी तरह निराधार है. पीआईबी के मुताबिक फारवर्ड व्हाट्सऐप मैसेज पूरी तरह फेक है. सरकार के सामने ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">A message doing the rounds on Social Media regarding a Cabinet meeting held on 29 May 2022 is wrong, misleading and baseless.<a href="https://twitter.com/hashtag/PIBFactCheck?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PIBFactCheck</a><br /><br />▶️ This WhatsApp forward is FAKE<br />▶️ No such decision or proposal is under consideration by GoI. <a href="https://t.co/jD9cEosRvK">pic.twitter.com/jD9cEosRvK</a></p> &mdash; PIB Fact Check (@PIBFactCheck) <a href="https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1532265225256603648?ref_src=twsrc%5Etfw">June 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Air Vistara: DGCA ने यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ के चलते Air Vistara पर लगाया जुर्माना, जानें डिटेल्स" href="https://ift.tt/yDjl9Gh" target="">Air Vistara: DGCA ने यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ के चलते Air Vistara पर लगाया जुर्माना, जानें डिटेल्स</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/tSo1VCF Linking: 30 जून, 2022 से पहले जरुर कर लें PAN के साथ Aadhar को लिंक, वर्ना देना होगा दोगुनी पेनल्टी, जानें कैसे कर सकते हैं लिंक</a></strong></p> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T