
<p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona Virus Infection) के मरीजों की संख्या का बढ़ना जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 57 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है. प्रदेश में बुधवार को 6655 सैंपलों (Sample) की जांच की गई थी. प्रदेश में बुधवार को 55 हजार 274 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मध्य प्रदेश के किस जिले में मिले कितने मरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों पर सरकार के साथ-साथ आम लोग भी लगातार निगाह रख रहे हैं. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 19 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद राजधानी भोपाल में 15 नए मरीजों का आंकड़ा सामने आया है. वहीं बैतूल में एक, दतिया में एक, ग्वालियर में तीन, गुना में एक, होशंगाबाद में एक, जबलपुर में पांच, कटनी में एक, नरसिंहपुर में दो, रायसेन में दो, सीहोर में तीन, शिवपुरी में दो, उज्जैन में एक नया मरीज सामने आया है. </p> <p style="text-align: justify;">प्रदेश में एक बड़ी बात यह देखी जा रही है कि जैसे ही अधिक संख्या में सैंपलों की जांच की जाती है, वैसे ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 52 जिलों में 6655 सैंपल लिए गए, इनमें 57 मरीज जांच में पॉजिटिव पाए गए. वहीं 6598 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 0.8 फीसदी दर्ज की गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जिलों में सबसे ज्यादा सकरी मरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 28 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज सक्रिय नहीं है. इंदौर में सबसे ज्यादा 122 सक्रिय मरीज हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 109 मरीज सक्रिय हैं. इसी तरह जबलपुर में 31 तो होशंगाबाद में 16 मरीज सक्रिय हैं. मध्य प्रदेश का छोटा जिला रायसेन भी कोरोना के मामले में आगे हैं. यहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या 17 है. वहीं शेष अन्य जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या नियंत्रण में है. डिंडोरी में 14 सक्रिय मरीज स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैक्सीनेशन का बढ़ता ग्राफ </strong></p> <p style="text-align: justify;">कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 55 हजार 274 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. मध्य प्रदेश में अबतक 11 करोड़ 33 लाख 31 हजार 358 लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="MP Politics: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पूछा- सेना में भर्ती योजना 'अग्निपथ' है या 'अग्निकुंड', शिवराज सरकार ने की है यह घोषणा" href="
https://ift.tt/JUsDbS6" target=""><strong>MP Politics: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पूछा- सेना में भर्ती योजना 'अग्निपथ' है या 'अग्निकुंड', शिवराज सरकार ने की है यह घोषणा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bhind News: पंचायत और निकाय चुनाव में हिंसा फैलाने की कोशिश नाकाम, भिंड पुलिस को मिली यह बड़ी सफलता" href="
https://ift.tt/lWnVzfC" target="">Bhind News: पंचायत और निकाय चुनाव में हिंसा फैलाने की कोशिश नाकाम, भिंड पुलिस को मिली यह बड़ी सफलता</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/OYTD2iP
comment 0 Comments
more_vert