Maharashtra: पीएम मोदी ने पुणे में तुकाराम महाराज मंदिर का किया उद्घाटन, बोले- राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए जरूरी है कि...
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Inagurated Tukaram Maharaj Temple in Dehu:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/6vtwseU" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने मंगलवार को पुणे के देहू में तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि मनुष्य जन्म में सबसे दुर्लभ संतों का सत्संग है. संतों की कृपा अनुभूति हो गई तो ईश्वर की अनुभूति अपने आप हो जाती है. आज देहू की इस पवित्र तीर्थ-भूमि पर आकर मुझे ऐसी ही अनुभूति हो रही है. </p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि देहू का शिला मंदिर न केवल भक्ति की शक्ति का एक केंद्र है बल्कि भारत के सांस्कृतिक भविष्य को भी प्रशस्त करता है. इस पवित्र स्थान का पुनर्निमाण करने के लिए मैं मंदिर न्यास और सभी भक्तों का आभार व्यक्त करता हूं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="et"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Prime Minister Narendra Modi offered prayers to Sant Tukaram Maharaj at Sant Tukaram temple in Dehu, Pune today.<br /><br />(Source: DD) <a href="https://t.co/r7a468F2Q9">pic.twitter.com/r7a468F2Q9</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1536646025611313153?ref_src=twsrc%5Etfw">June 14, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>'संतो की धरती है भारत'</strong><br />प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम दुनिया की प्राचीनतम जीवित सभ्यताओं में से एक हैं. इसका श्रेय भारत की संत परंपरा को जाता है. उन्होंने कहा कि भारत शाश्वत है, क्योंकि भारत संतों की धरती है. हर युग में हमारे यहां, देश और समाज को दिशा देने के लिए कोई न कोई महान आत्मा अवतरित होती रही है. </p> <p>पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज देश संत कबीरदास की जयंती मना रहा है. संत तुकाराम जी की दया, करुणा और सेवा का वो बोध उनके अभंगों के रूप आज भी हमारे पास है. इन अभंगों ने हमारी पीढ़ियों को प्रेरणा दी है. जो भंग नहीं होता, जो समय के साथ शाश्वत और प्रासंगिक रहता है, वही तो अभंग है. </p> <p><strong>वीर सावरकर के बारे में क्या बोले पीएम मोदी</strong><br />पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे राष्ट्रनायक के जीवन में भी तुकाराम जी जैसे संतों ने बड़ी अहम भूमिका निभाई. आजादी की लड़ाई में वीर सावरकर जी को जब सजा हुई, तब जेल में वो हथकड़ियों को चिपली जैसा बजाते हुए तुकाराम जी के अभंग गाते थे.</p> <p>हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए आज हमारा दायित्व है कि हम अपनी प्राचीन पहचान और परंपराओं को चैतन्य रखें. इसलिए, आज जब आधुनिक टेक्नोलॉजी और इनफ्रास्ट्रक्चर भारत के विकास का पर्याय बन रहे हैं तो हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास और विरासत दोनों एक साथ आगे बढ़ें. </p> <p><strong><a title="Agneepath Scheme: केंद्र सरकार ने लॉन्च की नई स्कीम, सेना में मिलेगी 4 साल की नौकरी और सैलरी 6.9 लाख, चेक करें पूरी डिटेल्स" href="https://ift.tt/IylASJ3" target="">Agneepath Scheme: केंद्र सरकार ने लॉन्च की नई स्कीम, सेना में मिलेगी 4 साल की नौकरी और सैलरी 6.9 लाख, चेक करें पूरी डिटेल्स</a></strong></p> <p><strong><a title="MP Urban Body Election 2022: बीजेपी ने घोषित किए महापौर पद के 16 में से 13 कैंडिडेट, इंदौर, रतलाम और ग्वालियर पर नहीं खोले हैं पत्ते" href="https://ift.tt/2cXZx53" target="">MP Urban Body Election 2022: बीजेपी ने घोषित किए महापौर पद के 16 में से 13 कैंडिडेट, इंदौर, रतलाम और ग्वालियर पर नहीं खोले हैं पत्ते</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/UjZmaYK
comment 0 Comments
more_vert