Maharashtra Political Crisis: बागियों की बैठक...केंद्र से सुरक्षा और उद्धव की सेना का विरोध प्रदर्शन, जानिए महाराष्ट्र में क्या चल रहा है?
<p style="text-align: justify;"><strong>Eknath and Uddhav:</strong> महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में हर रोज घमासान की स्थिति बनी हुई है. राज्य में मचा सियासी संग्राम फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. एक तरफ जहां शिवसेना (Shiv Sena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde ) मोर्चा संभाले हुए हैं और अपने विधायकों के साथ उनकी बैठक हो रही है वहीं उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अब तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. अब इस खेल में बीजेपी (BJP) की एंट्री हो गई है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने बागी विधायकों को वाई प्लस कैटगरी की सुरक्षा (Y Plus Security) मुहैया कराई है.</p> <p style="text-align: justify;">उधर उद्धव के समर्थन वाली शिवसेना ने कई जगह विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी है. इसके अलावा एक जानकारी ये भी आ रही है कि एकनाथ शिंदे के धड़े के 20 विधायक उद्ध ठाकरे से भी संपर्क बनाए हुए हैं. ये विधायक बीजेपी के साथ जाने के लिए राजी नहीं है. इसके अलावा गुवाहाटी में मौजूद में शिंदे ग्रुप उद्धव के समर्थन में खड़े विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में शिंदे ग्रुप की एक बैठक भी हुई है जिसमें कानूनी दांव पेंच के बारे में चर्चा की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आदित्य ठाकरे की चुनौती</strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों को चुनौती देते हुए कहा है कि वो एक बार विधानसभा में मेरे सामने आकर बैठ जाएं. इसके साथ ही उन्होंने बागी विधायकों को मिल सुरक्षा पर व्यंग करते हुए कहा कि आज इन लोगों को सुरक्षा मिली है कल हेलिकॉप्टर भी मिलेगा. इसके उन्हें कोई परवाह नहीं है. फ्लोर टेस्ट पर ठाकरे ने कहा कि आज नहीं तो कल फ्लोर टेस्ट तो होना ही है. उन्होंने ये भी कहा कि शिंदे ग्रुप के 20 के आसपास विधायक हमारे संपर्क में भी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उद्धव की सेना का बागी विधायकों के खिलाफ जूता मार आंदोलन</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुणे में उद्धव (Uddhav) समर्थकों ने बागी विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इन लोगों के खिलाफ जूता मार आंदोलन चलाया है. इस दौरान उद्धव के समर्थकों ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) समेत बागी विधायकों के पोस्टर पर जूते मारे. उधर, नांदेड़ में शिवसैनिकों ने बागी विधायक बालाजी कल्याणकर के घर के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया है. तो वहीं ठाणे में एकनाथ शिंदे के समर्थक लगातार उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का विरोध कर रहे हैं. ठाणे में उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए पोस्टर (Poster) पर शिंदे समर्थकों ने कालिख पोत दी. शिंदे समर्थकों ने यहां उद्धव के पोस्टर पर उस हिस्से पर कालिख पोती जहां उनके समर्थन में कुछ बातें लिखी गईं थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Maharashtra Crisis: शिवसेना पर दावा पेश करना एकनाथ शिंदे के लिए आसान नहीं! जानें क्या कहता है नियम" href="https://ift.tt/LSfeDQy" target="">Maharashtra Crisis: शिवसेना पर दावा पेश करना </a><a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/lq1V6AU" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a><a title="Maharashtra Crisis: शिवसेना पर दावा पेश करना एकनाथ शिंदे के लिए आसान नहीं! जानें क्या कहता है नियम" href="https://ift.tt/LSfeDQy" target=""> के लिए आसान नहीं! जानें क्या कहता है नियम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Maharashtra में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना संक्रमण के बाद हुए थे भर्ती" href="https://ift.tt/TxZKUiQ" target="">Maharashtra में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना संक्रमण के बाद हुए थे भर्ती</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/trub19H
comment 0 Comments
more_vert