Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे गुट के विधायक असम बाढ़ राहत कोष में देंगे 51 लाख रुपये, राज्य में मची है तबाही
<p style="text-align: justify;"><strong>Rebel MLAs Donation:</strong> महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक भूचाल मचाकर असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) में डेरा डाले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सेना के बागी विधायक 51 लाख रुपये का दान (Donate) करने वाले हैं. ये डोनेशन असम में आई बाढ़ (Flood) से प्रभावित लोगों के लिए किया जा रहा है. असम में आई बाढ़ और भूस्खलन (Flood and Landslide) से राज्य में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में बागी विधायकों की मदद से बाढ़ प्रभावितों को राहत मिल पाएगी. विधायकों के ऊपर लाखों रुपये खर्चा होने की चर्चा के बीच डोनेशन करने की घोषणा हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">इस बात की जानकारी शिवसेना के बागी विधायक <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/q6pmcwx" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि शिवसेना विधायकों और सहयोगियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है. तो वहीं महाराष्ट्र में जल्द ही फ्लोर टेस्ट होने वाला है जिसके लिए ये विधायक कभी भी मुंबई पहुंच सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई से पहले गोवा जाएंगे बागी विधायक</strong></p> <p style="text-align: justify;">कहा जा रहा है कि मुंबई में होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए बागी विधायक जल्द ही गुवाहाटी छोड़कर मुंबई पहुंच सकते हैं. लेकिन उससे पहले वो गोवा जाएंगे. पहले मुंबई से सूरत होते हुए गुवाहाटी पहुंचे थे और वापसी में भी गुवाहाटी से गोवा फिर मुंबई पहुंचेगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोवा में ये लोग ताज कन्वेंशन होटल में ठहरेंगे. इस होटल के 70 कमरों को बुक किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्लोर टेस्ट के लिए शिवसेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव सरकार (Uddhav Government) के फ्लोर टेस्ट (Floor Test) के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है. इस मामले की सुनवाई शाम 5 बजे होगी. कोर्ट ने उद्धव की सेना के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा है कि वो दोपहर 3 बजे तक कोर्ट समेत सभी पक्षों को अपनी याचिका कॉपी उपलब्ध करवा दें. तो वहीं सिंघवी ने कहा कि याचिका दाखिल करने से जुड़े सभी औपचारिकताएं अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन मामले पर तत्काल सुनवाई जरूरी है. इसलिए, कोर्ट आज शाम ही सुनवाई करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Maharashtra Politics: फ्लोर टेस्ट के आदेश को शिवसेना ने SC में दी चुनौती, संजय राउत बोले - संविधान की उड़ रही धज्जियां" href="https://ift.tt/kKEsBUp" target="">Maharashtra Politics: फ्लोर टेस्ट के आदेश को शिवसेना ने SC में दी चुनौती, संजय राउत बोले - संविधान की उड़ रही धज्जियां</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="महाराष्ट्र की सियासी बिसात पर उद्धव की बचेगी कुर्सी या एकनाथ करेंगे खेल? फ्लोर टेस्ट से पहले जानें आंकड़ों का समीकरण" href="https://ift.tt/PXtA4uj" target="">महाराष्ट्र की सियासी बिसात पर उद्धव की बचेगी कुर्सी या एकनाथ करेंगे खेल? फ्लोर टेस्ट से पहले जानें आंकड़ों का समीकरण</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e12Wo9D
comment 0 Comments
more_vert