Maharashtra Floor Test: शिवसेना के बागी विधायकों के साथ कल मुंबई पहुंचेंगे एकनाथ शिंदे, कहा- 'हमारे पास है संख्याबल'
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Floor Test:</strong> शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि वह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार के खिलाफ विधानसभा में शक्ति परीक्षण (Floor Test) के लिए कल मुंबई जाएंगे. इसका मतलब है कि वह नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया में भाग लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव से बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे उद्धव ठाकरे नीत सरकार का शक्ति परीक्षण कराने को कहा है. शिंदे ने कहा, ''हमारे पास 50 लोग हैं. दो तिहाई बहुमत है. कल हमलोग मुंबई पहुंचेंगे. प्लोर टेस्ट में हमलोग पास होंगे. लोकतंत्र में संख्याबल अहम होता है जो हमारे पास है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मंदिर में दर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">शिंदे ने गुवाहाटी में पत्रकारों से कहा कि वह अपने गुट के सभी विधायकों के साथ मुंबई पहुंचेंगे. वह अपने समर्थन वाले विधायकों के एक बड़े समूह के साथ एक सप्ताह से गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने महाराष्ट्र के दो और विधायकों के साथ सुबह-सुबह ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर नीलांचल पर्वत पर स्थित मंदिर के दर्शन किए. उनके साथ असम के बीजेपी विधायक सुशांत बोरगोहेन भी थे. बोरगोहेन बागी विधायकों के गुवाहाटी हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद से उनके साथ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">शिंदे ने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र की खुशी और समृद्धि के लिए कामाख्या मंदिर गया. मैंने मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया.’’ उनके अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर बागी विधायक ने कहा, ‘‘हम आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कल मुंबई लौटेंगे.’’</p> <p style="text-align: justify;">शिंदे (Eknath Shinde) ने मुंबई लौटने की घोषणा ऐसे वक्त में की है जब इससे पहले मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के लिए तैयार भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात को राज भवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल से विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने का अनुरोध किया करते हुए दावा किया था कि शिंदे के गुट की बगावत के बाद ठाकरे नीत सरकार बहुमत गंवा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के बाद फडणवीस होंगे मुख्यमंत्री? एकनाथ शिंदे को मिलेगा ये पद" href="https://ift.tt/jyI7Mfp" target="">Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के बाद फडणवीस होंगे मुख्यमंत्री? </a><a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/q6pmcwx" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a><a title="Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के बाद फडणवीस होंगे मुख्यमंत्री? एकनाथ शिंदे को मिलेगा ये पद" href="https://ift.tt/jyI7Mfp" target=""> को मिलेगा ये पद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="AIMIM MLAs Joins RJD: असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा झटका, AIMIM के 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल" href="https://ift.tt/wvOPI2m" target="">AIMIM MLAs Joins RJD: असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा झटका, AIMIM के 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e12Wo9D
comment 0 Comments
more_vert