Karnataka: नाले में कनस्तर के अंदर 7 भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
<p style="text-align: justify;"><strong>Karnataka News:</strong> कर्नाटक के बेलागवी जिले (Belagavi District) में स्थित मुदालगी गांव के बाहरी इलाके में एक कनस्तर के अंदर सात भ्रूण (Embryos) मिलने से वहां हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी भ्रूणों को एक अस्पताल में रखा है, जहां पर उनकी जांच की जा रही है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उन्हें कनस्तर में 7 भ्रूण मिले हैं. ये सभी भ्रूण पांच महीने के थे. अभी तक मिली सूचना के अनुसार इन भ्रूणों की हत्या लिंग जांच के बाद की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि ये सभी भ्रूण स्थानीय लोगों को एक कनस्तर में बंद नाले से मिले हैं. जिसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन भ्रूणों की जांच के लिए इस जिला अस्पातल में भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लिंग परीक्षण के बाद हुई भ्रूण की हत्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण अधिकारी के मुताबिक, एक कनस्तर में सात भ्रूण पाए गए हैं. ये सभी भ्रूण पांच महीने के हैं. उन्होंने बताया कि इन भ्रूणों को लिंग का पता लगाने के बाद उनकी हत्या की गई है. भ्रूणों की पहचान के लिए उन्हें जिला अस्पताल में रखा गया. जिसके बाद उसे परीक्षण के लिए डिस्ट्रिक विज्ञान केंद्र लाया गया. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Explainer: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हुआ तो कौन साबित कर पाएगा बहुमत, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण?" href="https://ift.tt/iRGvw20" target="">Explainer: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हुआ तो कौन साबित कर पाएगा बहुमत, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण?</a></strong></p> <p><strong><a title="Maharashtra: 'गुवाहाटी में बागियों की चुटकी बजाकर दूर हुई ED की बला'- सामना के जरिए शिवसेना का BJP पर तंज" href="https://ift.tt/tdZ8eHn" target="">Maharashtra: 'गुवाहाटी में बागियों की चुटकी बजाकर दूर हुई ED की बला'- सामना के जरिए शिवसेना का BJP पर तंज</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/VWy1K6c
comment 0 Comments
more_vert