
<p style="text-align: justify;"><strong>Jet Airways 2.0:</strong> जेट एयरवेज ( Jet Aiways) फिर से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है. उससे पहले जेट एयरवेज विमानों की अपनी फ्लीट बढ़ाने की तैयारी में है. ऐसे में हवाई जहाज बनाने वाली यूरोपीय कंपनी एयरबस (Airbus) जेट एयरवेज से 5.5 अरब डॉलर का एयरक्रॉफ्ट खरीदने का आर्डर हासिल करने की रेस में सबसे आगे चल रही है. माना जा रहा है जेट एयरवेज ( Jet Aiways) और एयरबस (Airbus) के बीच A320neo जेट विमान और A220 प्लेन खरीदने को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि माना जा रहा है जेट एयरवेज के साथ बोइंग (Boeing) और एमब्रेयर ( Embraer) भी एयरबस के साथ रेस में है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेट एयरवेज को मिला एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट</strong><br />दरअसल पिछले महीने ही एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने जेट एयरवेज को उड़ान भरने के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दे दिया है जिसके बाद विमानन कंपनी फिर से अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर सकेगी. जेट एयरवेज अपनी पहली डोमेस्टिक फ्लाइट जुलाई से सितंबर के बीच दिल्ली से मुंबई के बीच उड़ान भरकर शुरू कर सकती है. एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने खातिर 15 मई से लेकर 17 मई के बीच के लिए जेट एयरवेज की प्रोविंग फ्लाइट ने कई बार दिल्ली से उड़ान भरा था. प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारियों के साथ एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर सफर किया था. साथ में क्रेबिन क्रू मेंबर भी थे. जेट एयरवेज के पास फिलाहल 9 एयरक्रॉफ्ट हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन साल बाद भरेगी उड़ान</strong><br />गौरतलब है 2019 में कंपनी दिवालिया होने के चलते सेवाएं बंद कर दी गईं थीं. पहले इसके नरेश गोयल जेट एयरवेज के प्रोमोटर थे. 19 अप्रैल 2019 के बाद जेट एयरवेज ने खस्ताहाल वित्तीय हालत के बाद अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था. लेकिन अपने नए प्रोमोटर जालान-कालरॉक कंजॉर्शियम का हिस्सा होने के बाद जेट एयरवेज उड़ान भरने को तैयार है. एयरलाइन को सुरक्षा क्लीयरेंस भी दे दिया गया है. एयरक्रॉफ्ट, फ्लीट प्लान, नेटवर्क, प्रोडक्ट लॉयल्टी ग्रोग्राम का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा. </p> <p>ये भी पढ़ें</p> <p><strong><a title="Smartphone: अगर स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो फेस्टिव सीजन का करें इंतजार, जानें क्यों" href="
https://ift.tt/BbsLOpP" target="">Smartphone: अगर स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो फेस्टिव सीजन का करें इंतजार, जानें क्यों</a></strong></p> <p><strong><a title="Zomato Share Update: Blinkit के अधिग्रहण के फैसले के बाद जोमैटो के शेयर में आई गिरावट, पर मिल सकता है 74 फीसदी का रिटर्न!" href="
https://ift.tt/rEoufLR" target="">Zomato Share Update: Blinkit के अधिग्रहण के फैसले के बाद जोमैटो के शेयर में आई गिरावट, पर मिल सकता है 74 फीसदी का रिटर्न!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ibSLv6X
comment 0 Comments
more_vert