
<p style="text-align: justify;"><strong>Disha-Tiger Breakup :</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Paatni)इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को लेकर खबरों में हैं, लेकिन इसके अलावा भी एक वजह है जिसकी वजह से दिशा सुर्खियों में छाई हुई हैं. वजह है दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ब्रेकअप. खबरों की मानें तो दिशा और टाइगर का ब्रेकअप हो गया है, हालांकि इस बारे में अभी न तो एक्ट्रेस ने कोई बयान दिया है और ना ही टाइगर की तरफ से कोई रिएक्शन आया है, लेकिन दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">फैंस ये जानने के लिए बेचैन हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों ने 6 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया. दिशा और टाइगर ने तो इस बारे में बात नहीं की है, लेकिन कपल के एक दोस्त ने जरूर दोनों के ब्रेकअप की वजह बता दी है. ईटाइम्स से बात करते हुए दोस्त ने बताया, 'दिशा और टाइगर लगभग तब से एक साथ रह रहे थे जब से टाइगर ने अपने परिवार से अलग रहना शुरू किया है''. <br /><br />''बहुत लंबे वक्त से दोनों साथ ही रह रहे थे ऐसे में दिशा का मन था कि दोनों इस साल शादी कर लें. दिशा ने टाइगर से इस बारे में बात भी की, लेकिन टाइगर ने ऐसा करने से मना कर दिया. दिशा ने एक बार नहीं कई बार इस बारे में टाइगर से बात की, लेकिन एक्टर ने हर बार कहा कि 'नहीं अभी नहीं'. दिशा टाइगर से शादी करना चाहती थी, लेकिन टाइगर अभी शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार नहीं थे.'<br /><br /><strong>क्या बोले जैकी श्रॉफ?<br /></strong>टाइगर और दिशा के ब्रेकअप की अटकलों के बीच जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff ) का बयान सामने आया है. बॉम्‍बे टाइम्‍स से बातचीत में जैकी ने कहा, ‘वे हमेशा दोस्‍त रहे हैं और अब भी दोस्‍त हैं. मैंने उन दोनों को एक साथ बाहर जाते देखा है. मैं अपने बेटे की लव लाइफ को ट्रैक नहीं कर सकता. मगर मुझे लगता है कि वो गहरे दोस्‍त हैं. वे काम के अलावा भी साथ में समय बिताते हैं.’’</p> <p><strong><a title="Captain Marvel के लिए Deepika Padukone नहीं Priyanka Chopra बनीं Russo Brothers की पहली पसंद" href="
https://ift.tt/d3sSPiV" target="">Captain Marvel के लिए Deepika Padukone नहीं Priyanka Chopra बनीं Russo Brothers की पहली पसंद</a></strong></p> <p><strong><a title="Vikrant Rona Review: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है फिल्म, किच्चा सुदीप ने की जबरदस्त एक्टिंग" href="
https://ift.tt/LzATZIu" target="">Vikrant Rona Review: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है फिल्म, किच्चा सुदीप ने की जबरदस्त एक्टिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><br /><br /></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/o9RtmYu
comment 0 Comments
more_vert