
<p style="text-align: justify;"><strong>Alia, Priyanka And Katrina Film Delayed:</strong> जब से फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान हुआ है, तभी से फैंस के बीच एक अलग ही एक्साइटमेंट है और हो भी क्यों न? फिल्म में बॉलीवुड की 3 बड़ी एक्ट्रेसेस के कास्ट होने की खबर है. कहा जा रहा था कि इस रोड-ट्रिप फिल्म में कटरीना कैफ (Katrina Kaif), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक साथ दिखाई देंगी. हालांकि, अब जो खबर सामने आ रही है, उसे सुन फैंस निराश हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, जोया अख्तर ने कुछ समय पहले ही फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zara) का ऐलान किया था, जिसमें आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था. फैन्स को उम्मीद थी कि इस फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरु हो जाएगी, लेकिन अब ऐसा होना मुमकिन नहीं लग रहा है. रिपोर्ट्स के मतुाबिक, फिल्म को फिल्हाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. फीमेल सेंट्रिक फिल्म जी ले जरा की कास्ट कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा तो डिसाइडेड हैं, लेकिन इस फिल्म में मेल लीड में कौन होगा यह अभी तक तय नहीं हुआ है. पहले खबरें थी कि फरहान खुद इस फिल्म में एक्ट करेंगे, पर इस बात पर अभी तक कोई कॉन्फरमेशन नहीं मिला है. यही नहीं फिल्म की फीमेल लीड्स की डेट्स भी आपस में मैच नहीं हो पा रही है. इस वजह से अनिश्चितकाल के लिए इस फिल्म के प्रोडक्शन को रोक दिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोड ट्रिप के कॉन्सेप्ट पर है फिल्म की कहानी</strong><br />साल 2011 में जोया अख्तर ने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (Zindagi Na Milegi Dobara) को डायरेक्ट किया था. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. 'जी ले जरा' भी तीन दोस्तों की लाइफ पर बनने वाली फिल्म है. कहा जा रहा है कि, जैसे ही तीनों मेन एक्ट्रेस अपनी डेट्स को कन्फर्म करेंगी, फिल्म को शुरू किया जाएगा. खबरें हैं कि फिल्म अगले साल के आखिर तक पाइपलाइन में आ सकती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/4Hvf3dt Aryan के साथ फिल्म की खबरों पर बोलीं Jennifer Winget, जानकर खत्म हो जाएगा फैंस का इंतजार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/uUeG9Yd Kapoor ने किया खुलासा, अपने बेटे-बहू रणबीर और आलिया की सलाह पर कर रही हैं ये काम</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert