
<p style="text-align: justify;"><strong>Janhvi Kapoor:</strong> हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. धड़क (Dhadak) मूवी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी ने हाल ही में अपने फ्यूचर पार्टनर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जाह्नवी कपूर ने बताया है कि उनको किस टाइप का हसबैंड चाहिए. साथ ही वह उस में क्या खूबियां देखना पसंद करती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जाह्नवी कपूर को पसंद हैं इस टाइप के शख्स </strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में जाह्नवी कपूर अपने अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जैरी के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू दिया है. इस साक्षात्कार के दौरान जाह्नवी कपूर से उनके फ्यूचर पार्टनर को लेकर सवाल किया गया. जिसको लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर बातचीत की है. जाह्नवी कपूर ने अपनी दिल की बात रखते हुए बताया है कि 'मैं भविष्य में अपने हसबैंड में जो खूबियां देखती हूं, उसकी लिस्ट काफी लंबी है. मेरा पार्टनर डीसेंट होना चाहिए. उसके अंदर हर काम को करनी क्षमता होनी चाहिए. साथ ही कुछ ऐसा हो उसमें जो मुझे सीखने की जरुरत पड़े और सबसे बड़ी बात को वो मुझे लेकर काफी प्रेमरत होना चाहिए'. हालांकि ये सब बातें जाह्नवी कपूर ने थोड़े हंसी मजाक के दौर में सामने रखी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आने वाले समय में जाह्नवी कपूर की फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है. बहुत जल्द जाह्नवी कपूर की गुड लक जैरी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. इसके बाद जाह्नवी कपूर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म बवाल में नजर आने वाली हैं. दूसरी ओर अभिनेता राजकुमार राव के साथ जाह्नवी कपूर मिस्टर और मिसेज माही में शिरकत करेंगी. इतना ही सनी कौशल के साथ भी जाह्नवी कपूर बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Sexual Harassment Case: कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को यौन उत्पीड़न मामले में मिली जमानत, महिला डांसर ने लगाया था ये आरोप" href="
https://ift.tt/yuC85Al" target="">Sexual Harassment Case: कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को यौन उत्पीड़न मामले में मिली जमानत, महिला डांसर ने लगाया था ये आरोप</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Jug Jugg Jeeyo: अक्षय कुमार ने अपने स्टाइल में दी फिल्म को बेस्ट विशेज, वीडियो शेयर कर बोले- 'जुग जुग जियो'" href="
https://ift.tt/njtGo7E" target="">Jug Jugg Jeeyo: अक्षय कुमार ने अपने स्टाइल में दी फिल्म को बेस्ट विशेज, वीडियो शेयर कर बोले- 'जुग जुग जियो'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ksxgYVZ
comment 0 Comments
more_vert