<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Tour Package:</strong> आने वाले दिनों में अगर आपका कहीं भी घूमने का प्लान है तो रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको साउथ में घूमने का मौका मिलेगा. आप मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम जैसी सुंदर जगह घूमना का मजा ले सकते हैं. बता दें यह पैकेज 6 दिन का होगा. IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. आइए चेक करें डिटेल्स-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC ने किया ट्वीट</strong><br />IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि साउथ घूमने का मजा लें. IRCTC एयर टूर पैकेज के साथ आप मदुरै, त्रिवेंद्रम, विशाखापट्टनम और बहुत कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं. यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा. </p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1539144510370107392[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-</strong></em></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>प्रस्थान की तारीख - 12 अगस्त 2022</li> <li>कहां से मिलेगी फ्लाइट - विशाखापट्टनम एयरपोर्ट</li> <li>कितने दिन का होगा टूर - 6 दिन</li> <li>डेस्टिनेशन कवर्ड - विशाखापट्टनम, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम</li> <li>कितना होगा खर्च - 32350 रुपये प्रति व्यक्ति</li> <li>क्लास - कंफर्ट</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना आएगा खर्च?</strong><br />इस पैकेज में आने वाले खर्च की बात करें तो सिंगल ऑक्युपेसी में आपको 43330 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी में 33770 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी में 32350 रुपये प्रति व्यक्ति खर्चा आएगा. इसके अलावा अगर बच्चे के टिकट की बात की जाए तो 2 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड के लिए 28225 रुपये प्रति चाइल्ड खर्च लगेगा. वहीं, चाइल्ड विदआउट बैड के लिए 24270 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन नंबरों पर करें संपर्क</strong><br />इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक
bit.ly/3b72hYp पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको इस पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आप फोन नंबर 8287932318, 8287932227 पर भी संपर्क कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैकेज में क्या-क्या मिलेगा-</strong></p> <ol> <li style="text-align: justify;">आपको आने-जाने के लिए एयर टिक मिलेंगे</li> <li style="text-align: justify;">रहने के लिए एसी होटल में व्यवस्था होगी</li> <li style="text-align: justify;">4 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर </li> <li style="text-align: justify;">इसके अलावा कहीं भी आने जाने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा होगी</li> <li style="text-align: justify;">ट्रैवल इंश्योरेंस</li> </ol> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Stock Market Zooms High: मंगल साबित हो रहा है बाजार के लिए आज का दिन, जबरदस्त तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये का उछाल" href="
https://ift.tt/jpPFhc2" target="">Stock Market Zooms High: मंगल साबित हो रहा है बाजार के लिए आज का दिन, जबरदस्त तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये का उछाल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Train Cancelled: अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे ने 612 ट्रेन रद्द कीं, जानें" href="
https://ift.tt/2wVgova" target="">Train Cancelled: अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे ने 612 ट्रेन रद्द कीं, जानें</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/R9eWuyH
comment 0 Comments
more_vert