Monkeypox: AIIMS ने मंकीपॉक्स वायरस का पता लगाने के लिए सैंपल की जांच शुरू की, जानिए कितनी देर में मिलेगी रिपोर्ट
<p style="text-align: justify;"><strong>Monkeypox News Update:</strong> राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामलों ने सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की चिंता बढ़ा दी है. इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स के मामलों (Monkeypox Cases) को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भी इसकी जांच की तैयारी पूरी कर ली है.</p> <p style="text-align: justify;">एम्स दिल्ली ने मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) का पता लगाने के लिए इकट्ठा किए गए नमूनों की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि एम्स का माइक्रोबायोलाजी विभाग (Microbiology Department) मंकीपॉक्स की जांच के लिए देश में अधिकृत 15 लैब में से एक है. एम्स के माइक्रोबायोलाजी लैब के प्रभारी प्रोफेसर डॉ ललित डार ने कहा, "ये प्रयोगशालाएं डीएचआर-आईसीएमआर वायरस रिसर्च एंड डायग्नोसिस लेबोरेटरी (VRDL) नेटवर्क का हिस्सा हैं, जिसमें हमारी लैब एक क्षेत्रीय प्रयोगशाला है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में पंकीपॉक्स का चौथा केस</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस बीच, बुधवार को दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस के चौथे मामले की पुष्टि हुई है. दिल्ली में रहने वाला एक 31 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक जिसकी कोई इंटरनेशनल ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाया गया है. बता दें कि इस नाइजीरियाई नागरिक को इस सप्ताह की शुरुआत में लोक नायक अस्पताल (Lok Nayak Hospital) में भर्ती कराया गया था. जांच की एक और रिपोर्ट का इंतजार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली के दो सैंपल निकले पॉजिटिव</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि एम्स की लैब ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार और नोएडा से भेजे गए 12 सैंपल की जांच की डॉ. डार ने कहा, "उनमें से दिल्ली के दो सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा, “हम सैंपल मिलने के 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देते हैं.”</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि लैब टीम को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे द्वारा मंकीपॉक्स आरटी-पीसीआर के लिए ट्रेनिंग दी गई है. इसके अलावा तीन और वायरोलॉजी लैब प्रोफेसर इस पूरी प्रक्रिया पर निगरानी बनाए हुए हैं. उन्होंने जांच किट भी भेजी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जगहों पर भी टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिछले महीने, अंतरराष्ट्रीय ट्रेवल हिस्ट्री के बिना मंकीपॉक्स के पहले मामले का पता चलने के बाद आईसीएमआर ने अपने 15 वीआरडीएल को सक्रिय करना शुरू कर दिया था. दूसरी लैबों में मुंबई में संक्रामक रोग के लिए कस्तूरबा अस्पताल, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तिरुवनंतपुरम, केरल में एनआईवी फील्ड यूनिट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज, कोलकाता शामिल हैं.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="UK PM Election: ऋषि सुनक ने इस्लामी चरमपंथ को बताया ब्रिटेन के लिए 'सबसे बड़ा खतरा', कड़ी कार्रवाई का किया वादा" href="https://ift.tt/jyxbBSG" target="">UK PM Election: ऋषि सुनक ने इस्लामी चरमपंथ को बताया ब्रिटेन के लिए 'सबसे बड़ा खतरा', कड़ी कार्रवाई का किया वादा</a></strong></p> <p><strong><a title="Commonwealth Games 2022: इन खिलाड़ियों ने जीता भारत के लिए मेडल, ऐसा रहा छठा दिन" href="https://ift.tt/8GFUx0h" target="">Commonwealth Games 2022: इन खिलाड़ियों ने जीता भारत के लिए मेडल, ऐसा रहा छठा दिन</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/04fyAgp
comment 0 Comments
more_vert