MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

iPhone 13 पर छप्परफाड़ ऑफर! सीधे 22 हजार से भी ज्यादा का डिस्काउंट, जल्दी करें चेकआउट

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 13 Best Deal In Flipkart:</strong> अगर आप Apple का लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 13 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक जबरदस्त मौका है. फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल शुरू हो गई है, जिससे आप कई ब्रांड के स्मार्टफोन पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है और उन्हें बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे iPhone 13 को 22 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर घर ले जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यहां हम iPhone 13 के 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की बात कर रहे हैं, जिसे 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल में 7% की छूट के बाद इस स्मार्टफोन को 73,999 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर आप इसे खरीदते समय एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% यानी 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इस तरह आप iPhone 13 को 73,249 रुपये में घर ले जा सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>22 हजार रुपये से ज्यादा की छूट के लिए क्या करें?</strong><br />&nbsp;<br />अब सवाल ये बनता है कि आपको iPhone 13 पर कैसे 22 हजार रुपये का डिसकाउंट मिल सकता है तो बता दें इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है. जी हां, अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 15,500 रुपये तक की बचत का फायदा मिल सकता है. इन सभी ऑफर को लगाकर इस फोन की कीमत 57,749 रुपये हो जाएगी और आप इस तरह अपने मन पसंद फोन पर 22,151 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 13 &nbsp;के स्पेसिफिकेशन:</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस डील में iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की बात की जा रही है. यह स्मार्टफोन ए15 बायोनिक चिप पर काम करता है. इस 5G फोन में 13 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है. इसके साथ ही फोन में रियर कैमरा सेटअप और दो सेंसर 12MP के दिए गए हैं. इसमें फ्रंट कैमरा भी 12MP का है. डुअल सिम सर्विस वाले इस फोन में एक साल की वारंटी भी जा रही है.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="https://ift.tt/RQJogmv इंच के स्मार्ट टीवी पर 1 लाख से ज्यादा की छूट, डील देखकर मूड हो जाएगा हैप्पी!</a></strong></p> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/qoruGnP 40 Ultra: बड़ा डिस्प्ले, धांसू कैमरा, 65W का चार्जर और गदर फीचर्स, ZTE ने लॉन्च किया अपना न्यू स्मार्टफोन</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yxL780m