
<p style="text-align: justify;"><strong>India tour of England 2022 Schedule:</strong> भारतीय टेस्ट टीम आज इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो गई. भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 01 जुलाई से होगी. पहले पिछले दौरे का बचा हुआ पांचवां टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, इन सबसे पहले 24 जून से वॉर्मअप मुकाबले खेले जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड में टीम इंडिया पहले 24-27 जून के बीच लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के साथ 4 दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी. इसके बाद 01 जुलाई को डर्बीशायर के खिलाफ वॉर्मअप टी20 मैच खेला जाएगा. इसके बाद पांचवां टेस्ट और फिर सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां जानें भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल</strong></p> <p style="text-align: justify;">01 जुलाई- पांचवां टेस्ट- (Rescheduled match)- एजबास्टेन, बर्मिंघम</p> <p style="text-align: justify;">07 जुलाई- पहला टी20- साउथैंपटन</p> <p style="text-align: justify;">09 जुलाई- दूसरा टी20- बर्मिंघम</p> <p style="text-align: justify;">10 जुलाई- तीसरा टी20- नॉटिंघम</p> <p style="text-align: justify;">12 जुलाई- पहला वनडे- लंदन </p> <p style="text-align: justify;">14 जुलाई- दूसरा वनडे- लंदन</p> <p style="text-align: justify;">17 जुलाई- तीसरा वनडे- मैनटेस्टर.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम-</strong> रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/gMc05fE अब हॉटस्टार पर नहीं देख पाएंगे मैच, जानिए नए मीडिया राइट्स के बाद किस ऐप का लेना होगा सब्सक्रिप्शन</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/RLi6Zvk vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, ब्रेक के बाद तरोताजा दिखे कोहली और जडेजा; सामने आईं ये तस्वीरें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OYTD2iP
comment 0 Comments
more_vert