
<p style="text-align: justify;"><strong>Kubbra Sait Told Bollywood Worst Place:</strong> फिल्मी दुनिया की चकाचौंध हर किसी को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है. हालांकि, कई लोग फिल्म इंडस्ट्री को अच्छा नहीं मानते और अक्सर बॉलीवुड के काले सच के बारे में बात करते नजर आते हैं. वहीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) की सोच बाकियों से अलग है. हाल ही में वह बॉलीवुड पर अपनी राय रखती नजर आईं हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद किया. जब उन्हें भी बॉलीवुड को लेकर निगेटिव बातों से भर दिया गया था. उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में लोगों ने उन्हें बताया था कि बॉलीवुड.. काम करने के लिहाज से सबसे बेकार जगह है और यह पूरी इंडस्ट्री राक्षसों से भरी हुई है. जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तो लोगों ने उनसे बैग पैक करके यहां से वापस जाने तक के लिए इनफ्लुएंस कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">कुब्रा सैत के मुताबिक, अब जब वह पीछे मुड़कर देखती हैं, तो उन्हें लगता है कि वह इससे ज्यादा महान पेशे में नहीं हो सकती थीं. कुब्रा कहती हैं कि, 'यह जगह आपको लोगों तक अच्छी कहानियां पहुंचाने और दूसरों की जिंदगी को जीने का मौका देती है. वहीं लोग भी आपको इसी के लिए पहचानते हैं'.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुब्रा के लिए सपनों का शहर है बॉलीवुड</strong><br />एक्ट्रेस अपनी बात को आगे रखते हुए कहती हैं कि, इस जगह को उन्होंने हमेशा सपनों का शहर माना है. वहीं अगर कुछ लोगों के लिए यह जगह बुरे सपने में तब्दील हो जाता है तो उन्हें बॉलीवुड में अपने तय किए हुए रास्ते पर गौर करना चाहिए. बात करें कुब्रा के वर्क फ्रंट की तो वह 'रेड्डी', 'सुल्तान', 'सिटी ऑफ लाइफ' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. कुब्रा सैत की किताब 'ओपन बुक' भी हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज उजागर किए हैं. चाहे उनके साथ हुआ यौन शोषण हो या बॉडी शेमिंग, कुब्रा ने अपनी किताब में सबकुछ बयां किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/2dr1Xls Hollywood Debut: हॉलीवुड में अपनी किस्मत चमकाने को तैयार हैं जैकलीन फर्नांडिस, डेब्यू फिल्म का पोस्टर जारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/1BMUi2I Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी ने राजीव अदातिया को खुली आंखों से दिखाए सपने, हुआ ऐसा हाल कि याद आ गई मां</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/P2uoKgO
comment 0 Comments
more_vert