
<p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka Women vs India Women:</strong> भारतीय महिला क्रिकेट और श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium), दांबुला में खेला जा रहा है. भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया था ऐसे में टीम की नजर जहां इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर है तो वहीं श्रीलंका की निगाहें आज के मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मंधाना का फैन नजर आया</strong><br />दूसरे टी20 मुकाबले में दर्शकदीर्घा में भारतीय सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का एक जबरा फैन नजर आया. इस फैन ने अपने हाल में एक पोस्टर पकड़ा रखा था. इस पोस्टर में लिखा है, हमारे पास पेट्रोल नहीं है फिर भी मैं स्मृति मंधाना को देखने के लिए यह मैच देखने आया हूं. पोस्टर पर दो लव भी बने हुए हैं. मंधाना के इस फैन की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">Smriti Mandhana fan at Dambulla. <a href="
https://t.co/UQN0VoR7yD">
pic.twitter.com/UQN0VoR7yD</a></p> — Johns. (@CricCrazyJohns) <a href="
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1540637444877344769?ref_src=twsrc%5Etfw">June 25, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुकाबले का हाल</strong><br />श्रीलंकाई महिला टीम (Sri Lanka) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 2 और रेणुका सिंह, राधा यादव, पूजा वस्त्राकर, हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. भारत को जीत के लिए 126 रनों की दरकार है. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/former-selector-saba-karim-says-if-rohit-sharma-kl-rahul-virat-kohli-does-not-change-their-approch-than-selectors-need-to-have-hard-conversations-2154292">रोहित-राहुल-कोहली को T20 टीम में नहीं मिलनी चाहिए जगह, पूर्व सेलेक्टर बोले- अब सख्त लहजे में बात करनी होगी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/huciynH World Cup: जानिए भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं, कोई कर रहा कमेंट्री तो कोई बना राजनेता</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VWy1K6c
comment 0 Comments
more_vert