<p style="text-align: justify;"><strong>India vs West Indies Rohit sharma 1st ODI Ahmedabad:</strong> टीम इंडिया 6 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में मैच खेलने उतरेगी. यह वनडे सीरीज का पहला मैच होगा. अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित ने खिलाड़ियों को एक खास मैसेज दिया. टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति और कोविड-19 को देखते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अब किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलने के क्रम में लचीलापन लाना पड़ सकता है, क्योंकि कोविड-19 काल में किसी खिलाड़ी को ऐसे नंबर पर खेलना पड़ सकता है जो उसकी पसंद का नहीं हो. उन्होंने कहा, ''यह समय ऐसा है जिसमें टीम के खिलाड़ी इस बात को समझते हैं कि मौका किसी भी समय मिल सकता है और उन्हें इसके लिए तैयार रहना पड़ेगा. हमने इसके बारे में लंबी बातचीत की है और हर किसी को स्पष्ट किया है कि यह संभावित स्थिति है.''</p> <p style="text-align: justify;">कप्तान रोहित ने खिलाड़ियों के बैटिंग ऑर्डर के बदलने को लेकर कहा, ''इस तरह की परिस्थितियों में यह कभी भी हो सकता है. इसलिए किसी के स्थान पर खेलने आने वाले खिलाड़ी को तेजी से अनुकूलित होना चाहिए और खेल को चलाते रहना चाहिए.''</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए. इस वजह से उन्हें क्वारंटीन किया है. इसमें भारतीय ओपनर बैट्समैन शिखर धवन भी शामिल हैं. अब धवन की जगह ईशान किशन को टीम में मौका मिला है. वे रोहित शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग करेंगे. भारतीय खिलाड़ियों का कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाना, टीम के लिए बड़ा नुकसान है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/NV4jenD vs WI 1st ODI: Team India के लिए चहल-कुलदीप एक साथ खेलेंगे या नहीं, Rohit Sharma ने बताया</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/guU65jQ
comment 0 Comments
more_vert