MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

SBI को तीसरी तिमाही में हुआ बंपर फायदा, बैंक का शुद्ध लाभ 62 फीसदी बढ़कर हुआ 8,432 करोड़

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>SBI Q3 Results 2022:</strong> SBI देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 62 फीसदी बढ़ गया है. तीसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 8,432 करोड़ पर पहुंच गया है. स्टेट बैंक ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेयर बाजार को दी जानकारी</strong><br />SBI ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ अब तक सबसे ज्यादा रहा है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5196 करोड़ रुपये पर था. इस हिसाब से सालाना आधार पर कंपनी का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 62.27 फीसदी बढ़ गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल आय में भी हुआ इजाफा</strong><br />बैंक ने बताया कि 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय में भी इजाफा हुआ है. SBI की कुल आय बढ़कर 78,352 करोड़ रुपये हो गई. अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में यह 75,981 करोड़ रुपये रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शुद्ध लाभ में 51 फीसदी का इजाफा</strong><br />समेकित आधार पर एसबीआई समूह का शुद्ध लाभ दिसंबर 2021 तिमाही में 51 फीसदी बढ़कर 9,692 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,402 करोड़ रुपये रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>NPA में आई गिरावट</strong><br />चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एसबीआई की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी बेहतर हुई है. सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) घटकर 4.5 फीसदी रह गईं जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.77 फीसदी थी. हालांकि शुद्ध एनपीए में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में यह 1.23 फीसदी था जो चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में बढ़कर 1.34 फीसदी हो गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PCR 88 फीसदी रहा</strong><br />टैक्स एवं आकस्मिक व्यय को छोड़कर अन्य प्रावधान भी इस तिमाही में घटकर 6,974 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह 10,342 करोड़ रुपये था. बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात (PCR) 88.32 फीसदी रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="Paytm का दिसंबर तिमाही में बढ़ा घाटा, रेवेन्यू में हुआ 88 फीसदी का इजाफा&nbsp;" href="https://ift.tt/1XUoT2G" target="">Paytm का दिसंबर तिमाही में बढ़ा घाटा, रेवेन्यू में हुआ 88 फीसदी का इजाफा&nbsp;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Forex Reserves: विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, 4.531 अरब डॉलर गिरा विदेशी मुद्रा भंडार, RBI ने दी जानकारी" href="https://ift.tt/z4Dd0kC" target="">Forex Reserves: विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, 4.531 अरब डॉलर गिरा विदेशी मुद्रा भंडार, RBI ने दी जानकारी</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HmIArRh