MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Important Notice From SBI : ये काम नहीं कराने पर Freeze हो जाएगा आपका अकाउंट

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>State Bank of India :</strong> भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने यूजर्स को ज्यादातर सुविधाएं ऑनलाइन मुहिया कराता है. इनमें से एक आवश्यक सुविधा KYC कराने की है, अगर आप SBI ग्राहक हैं और आपने अभी तक KYC नहीं करवाया है तो आपका अकाउंट फ्रीज यानी बंद भी किया जा सकता है. और ऐसा होने के बाद आप अपने खाते से कोई भी लेनदेन नहीं कर सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">आप अपनी केवाईसी डिटेल्स को ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते हैं, जिससे आप को ब्रांच में जाए बिना घर से ही KYC दस्तावेज भेजने का काम हो जाएगा. याद रहे, अपने अकाउंट को फ्रिज होने से बचाने के लिए और कंट्रोल में रखने के लिए KYC करना जरूरी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केवाईसी को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको केवाईसी के लिए दस्तावेज जमा करने से पहले, केवाईसी विवरण को अपडेट कराने के लिए बैंक में कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. हमने अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से लिस्ट बनाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सभी के लिए आवश्यक केवाईसी दस्तावेज</strong></p> <p style="text-align: justify;">&gt; पासपोर्ट<br />&gt; मतदाता पहचान पत्र<br />&gt; ड्राइविंग लाइसेंस<br />&gt; आधार पत्र/कार्ड<br />&gt; नरेगा कार्ड<br />&gt; पैन कार्ड</p> <p style="text-align: justify;"><strong>माइनर्स के लिए आवश्यक केवाईसी दस्तावेज</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर नाबालिग खाताधारक की उम्र 10 वर्ष से कम है, तो खाता संचालित करने वाले व्यक्ति का आईडी प्रूफ जमा करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एनआरआई के लिए आवश्यक केवाईसी दस्तावेज</strong></p> <p style="text-align: justify;">&gt; विदेश कार्यालय<br />&gt; नोटरी पब्लिक<br />&gt; भारतीय दूतावास<br />&gt; संपर्ककर्ता बैंकों के अधिकारी जिनके हस्ताक्षर बैंक की अधिकृत (ए/बी श्रेणी विदेशी मुद्रा प्रबंधन शाखा) शाखा के माध्यम से सत्यापन योग्य हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>KYC करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्टेप 1- ग्राहकों को अपना एड्रेस प्रूफ और पहचान प्रमाण पत्र अपने ब्रांच के ऑफिशियल मेल आइडी पर स्कैन करके भेजना है.</p> <p style="text-align: justify;">स्टेप 2- अगर आपका केवाईसी डाॅक्यूमेंट पूरा नहीं हुआ है तो अपना केवाईसी डाॅक्यूमेंट ऑनलाइन भेज दें.</p> <p style="text-align: justify;">स्टेप 3- जिन डाॅक्यूमेंट को भेजना होगा उसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, पैन कार्ड के साथ अपना एड्रेस प्रूफ शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">स्टेप 4- अगर किसी नाबालिग की उम्र 10 साल से कम है. ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति का पहचान पत्र देना होगा जो उस नाबालिग के अकाउंट को ऑपरेट करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">स्टेप 5- जब अकाउंट होल्डर उम्र 10 वर्ष से अधिक हो जाएगी तब की स्थिति में उन्हें भी सभी की तरह केवाईसी डाॅक्यूमेंट देने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amazon Virtual Try: अब अमेजन आपको जूते खरीदने से पहले वर्चुअल ट्राय करने का देगा ऑप्शन, जानें पूरी जानकारी" href="https://ift.tt/b7m51AI" target="">Amazon Virtual Try: अब अमेजन आपको जूते खरीदने से पहले वर्चुअल ट्राय करने का देगा ऑप्शन, जानें पूरी जानकारी</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RWcAJU1