
<p style="text-align: justify;"><strong>GST Council Meeting Update:</strong> जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 47 वीं बैठक के खत्म हो गई है. इस बैठक में राज्यों को जीएसटी मुआवजा को एक्सटेंड करने पर फैसला नहीं हो सका. दरअसल विपक्षी दलों वाले राज्य जीएसटी के लागू होने से होने वाले नुकसान पर मिलने वाले मुआवजा की मियाद को जून 2022 से आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मुआवजे की राशि लग्जरी, डीमेरिट और सिन गुड्स पर लगने वाले 28 फीसदी जीएसटी टैक्स के अलावा सेस लगाकर जुटाया जाता है जिससे राज्यों को मुआवजे की रकम दी जाती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टला कैसिनो पर 28% जीएसटी का फैसला</strong><br />बैठक के खत्म होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जीएसटी रेट्स की समीक्षा और उसके युक्तिसंगत बनाने के लिए बनाई गई मंत्रियों के समूह को रिपोर्ट देने के लिए तीन महीने और और समय दिया गया है. इस बार की जीएसटी काउंसिल की बैठक में कैसिनो, ऑनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने कै फैसला फिलहाल टल गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि कि कैसिनो, ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी रेट्स को लेकर मंत्रियों की समूह अपना रिपोर्ट 15 जुलाई तक सौंपेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के जीएसटी काउंसिल की बैठक में क्रिप्टोकरेंसी पर चर्चा एजेंडे में शामिल नहीं था. वित्त मंत्री ने बताया कि अगली जीएसटी काऊंसिल की बैठक एक अगस्त को या अगस्त के पहले हफ्ते में तमिलनाडु के मदुरई में होगी. </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e12Wo9D
comment 0 Comments
more_vert