MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Commonwealth Games 2022 Day 5 Live: लॉन बॉल्स और टेबल टेनिस में आज भारत को है गोल्ड मेडल की उम्मीद

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Commonwealth Games Day 5 Live Updates:</strong> इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="https://ift.tt/Mx8eP5Y" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> का आज पांचवां दिन है. पांचवें दिन कुल 37 गोल्ड मेडल के लिए खेलों में हिस्सा ले रहे तमाम देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगें. भारत की नज़र भी मेडलटेली में आगे बढ़ने की होगी. फिलहाल भारत 9 मेडल के साथ मेडल टेली में छठे स्थान पर बना हुआ है. भारत ने अभी तक तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय खिलाड़ी लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग इवेंट्स के गोल्ड मेडल मुकाबलों में दिखाई देंगे. इसके साथ ही एथलेटिक्स और जिमनास्टिक में भी भारतीय खिलाड़ी दम दिखाने वाले हैं. लॉन बॉल्स में मेडल के नजरिए से आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम रहने वाला है.</p> <p style="text-align: justify;">लॉन बॉल्स में दोपहर एक बजे भारत बनाम न्यूजीलैंड (महिला युगल राउंड 1) का मैच होगा. इसके बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड (महिला ट्रिपल राउंड 1) मैच होगा. शाम 4.15 बजे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (महिला फोर स्वर्ण पदक मैच) का आयोजन होना है.</p> <p style="text-align: justify;">वेटलिफ्टिंग में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और मंगलवार को भारत की उम्मीदें इस सिलसिले के आगे बढ़ने की होंगी. वेटलिफ्टिंग में भारत की पूनम यादव और विकास ठाकुर से होंगी. इसके अलावा 87 किलोग्राम कैटेगरी में उषा एनके भी मैदान में होंगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एथलेटिक्स में भारत को आज एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनीस याहिया, मनप्रीत कौर से बड़ी उम्मीदें होंगी. भारत की स्टार धावक दुती चंद भी आज एक्शन में होंगी. दुती चंद का मुकाबला शाम 5.17 पर शुरू होना है. सीमा पुनिया, नवजीत कौर ढिल्लों महिला डिस्कस थ्रो फाइनल में उतरेंगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">टेबल टेनिस में भारत की मेंस टीम आज मेडल पर नज़र रख ही मैदान पर उतरेगी. फाइनल मुकाबला आज शाम ही खेला जाना है.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/QexoI87