MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

रक्षाबंधन पर गिफ्ट करने के लिये iPad से भी अच्छा गैजेट जिसे पाकर बहन फूली नहीं समायेगी!

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Echo Show 10 On Amazon: </strong>अमेजन पर मिलने वाला Echo Show 10 वन ऑफ द बेस्ट गैजेट है. एलेक्सा से चलने वाला इस गैजेट में इतने काम के फीचर्स हैं जिनके बार में आप जानकर हैरान रह जायेंगे. ये गैजेट इतना यूजफुल है कि इसे बच्चे, बड़े सब सिर्फ आवाज से ऑपरेट कर सकते हैं. अगर रक्षाबंधन पर अपनी बहन या भाई को प्रीमियम गैजेट देना है तो इससे बेस्ट कुछ नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ia0W2J5 For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/pGEQ0xd" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>All new Echo Show 10- 10.1" HD smart display with motion, premium sound and Alexa (Black)&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">सबसे स्मार्ट गैजेट है ये Echo Show . 10 इंच के इस इको शो में फोन, टैबलेट, स्पीकर और टीवी और आईपैड के फीचर्स हैं. इसमें एलेक्सा बिल्ट इन है जिससे ये ईको शो सिर्फ वॉइस कमांड से ऑपरेट कर सकते हैं. दरअसल ये एक बेहद स्मार्ट स्पीकर है जिससे आप टीवी देख सकते हैं. कैमरे की तरह सेट अप कर सकते हैं. फेसटाइम या वीडियो कॉल कर सकते हैं. सिर्फ म्यूजिक सुन सकते हैं या फिर टैबलेट की तरह भी यूज कर सकते हैं</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Echo Show की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्मार्ट वीडियो स्पीकर की कीमत 24,999 रुपये है. साथ ही इसमें No Cost EMI का ऑप्शन भी हैं जिसमें बिना ब्याज दिये हर महीने इंस्टॉलमेंट पर पेमेंट कर सकते हैं. इको शो में कई और वेरियेंट भी मिल जायेंगे जिनका स्क्रीन साइज छोटा है और कीमत भी अलग अलग है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/5VC4Wmx" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Echo Show के फीचर्स</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इसमें मोशन स्क्रीन है जो यूजर के फेस के मुताबिक घूमती रहती है और फोन या टैबलेट की तरह इसका स्क्रीन अपनी तरफ रोटेट करने की जरूरत नहीं.</li> <li>बेहतरीन ऑडियो के लिये इसमें 10W के स्पीकर लगे हैं जो एकदम साफ और अच्छी आवाज देते हैं. सिर्फ एक आवाज से आप इस पर पसंद का म्यूजिक भी सुन सकते हैं</li> <li>अगर वीडियो कॉल करनी है तो इस ईको शो से वो भी कर सकते हैं इसमें 13MP का कैमरा लगा है जिससे आप वीडियो कॉल कर सकते हैं</li> <li>इसे कैमरे को घर के लिये सिक्योरिटी कैमरे की तरह भी यूज कर सकते हैं.इस पर सीसीटीवी कैमरे की तरह घर की वीडियो देख सकते हैं और बात भी कर सकते हैं&nbsp;</li> <li>प्राइवेसी के लिये इसके कैमरे में कवर दिया है साथ ही बिल्ट इन माइक में ऑफ का फंक्शन है जिससे जब चाहें कैमरा और ऑडियो बंद कर सकते हैं.</li> <li>इसमें सिर्फ एलेक्सा की वॉइस कमांड से स्मार्ट लाइट, स्मार्ट प्लग या दूसरे स्मार्ट गैजेट्स चला सकते हैं. इसमें अपने मुताबिक रिमाइंडर, अलार्म और या न्यूज सुनने का टाइम सेट कर सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/GCFghVU Deal On All new Echo Show 10- 10.1" HD smart display with motion, premium sound and Alexa (Black)</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/QexoI87