
<p><strong>Jos Buttler Father's Day Video Rajasthan Royals:</strong> राजस्थान रॉयल्स ने फादर्स डे के मौके पर जोस बटलर का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. बटलर के इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं. ट्विटर पर इसे लोगों ने काफी पसंद किया है. बटलर ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके बाद वे इंग्लैंड के लिए वनडे मैचों में खेले और अच्छा प्रदर्शन किया. वे नीदरलैंड्स के खिलाफ चल रही सीरीज का हिस्सा हैं.</p> <p>फादर्स डे के मौके पर राजस्थान ने अपनी टीम के दिग्गज खिलाड़ी बटलर का एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें वे अपनी बेटी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बटलर के इस क्यूट वीडियो को ट्विटर पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे 1500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं कई लोगों ने इस प्रतिक्रिया जाहिर की है.</p> <p>गौरतलब है कि इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच 17 जून को खेला गया. इसमें इंग्लैंड ने रिकॉर्ड जीत हासिल की. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 498 रन बनाए. इस दौरान बटलर ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने महज 70 गेंदों का सामना करते हुए 14 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 162 रन बनाए. बटलर की यह पारी यादगार रही. इंग्लैंड के दिए लक्ष्य के सामने नीदरलैंड्स की टीम 266 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/FathersDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FathersDay</a> feels ft. GG & Jos 🥹💗 <a href="
https://t.co/Oj2MvG7PHP">
pic.twitter.com/Oj2MvG7PHP</a></p> — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) <a href="
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1538411567376904192?ref_src=twsrc%5Etfw">June 19, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/NXaRz5L Trophy 2022: सरफराज रन बनाने में सबसे आगे, विकेट लेने में मुलानी टॉप पर, देखें टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/WHv1h0C Games में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे नीरज चोपड़ा, खराब मौसम के वजह से हुआ हादसा</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hoApYL3
comment 0 Comments
more_vert