<p style="text-align: justify;"><strong>Father’s Day Gift Idea: </strong>फादर्स डे पर अपने पापा को कुछ अच्छा गिफ्ट करना चाहते हैं तो एमेजॉन पर कई ऐसे गैजेट हैं, जो आपके पापा के लिये काम के हैं. खास बात ये है कि इन बेस्ट सेलिंग गैजेट्स पर 50% तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है. ये गिफ्ट पापा को पसंद आने की गारंटी है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/AdMi8Tg Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/648eJuF" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस वॉच की कीमत है 41,900 रुपये . फीचर्स, फिटनेस और स्टाइल सबमें नंबर-1 रहने वाली इस वॉच में दिल का ख्याल रखने का स्पेशल फीचर दिया है. इस स्मार्ट वॉच को पहनकर घर पर ही हार्ट के लिये ECG का टेस्ट किया जा सकता है. यह लो और हाई हार्ट रेट नोटिफिकेशन भेजता है साथ ही हार्ट बीट में अगर irregularty है तो उसके बारे में भी नोटिफिकेशन भेजता है. अगर आप ज्यादा जोर से गिर जाते हैं तो इस वॉच से एमरजेंसी सर्विस पर ऑटोमेटिकली कॉल भी हो जाती है</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/6hnlAES Deal On Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/oP2Lp6Z" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2</strong><strong>-Apple iPhone 12 (64GB) - Green </strong></p> <p style="text-align: justify;">फादर्स डे पर आईफोन से बेहतर गिफ्ट क्या होगा. एमेजॉन पर इस आईफोन 12 की कीमत है 79,900 रुपये लेकिन ऑफर में 18% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 53,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आईफोन में आप <strong>iPhone 11, या iPhone 13 भी खरीद सकते हैं. ये बेस्ट फोन है फादर्स डे गिफ्ट के लिये</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/LYP4UoC Deal On Apple iPhone 12 (64GB) - Green</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/QDsCz3n" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>3-</strong><strong>Saregama Carvaan Premium- Portable Music Player with 5000 Preloaded Songs, FM/BT/AUX (Oakwood Brown)</strong></p> <p style="text-align: justify;">म्यूजिक लवर फादर को गिफ्ट देने के लिये इस कारवां म्यूजिक प्लेयर की कीमत है 6,990 रुपये, लेकिन डील में मिल रहा है 6,790 रुपये में. इस म्यूजिक प्लेयर में प्रीलोडेड 5 हजार गाने हैं जिनमें लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, हेमंत कुमार, समेत सभी पुराने प्ले बैक सिंगर के बेस्ट गाने हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/cMQ7Thy Deal On Saregama Carvaan Premium- Portable Music Player with 5000 Preloaded Songs, FM/BT/AUX (Oakwood Brown)</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/HPmdaUE" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>4</strong><strong>-Lenovo Yoga Smart Tablet with The Google Assistant 25.65 cm (10.1 inch, 4GB, 64GB, WiFi + 4G LTE), Iron Grey </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस कॉलिंग टैबलेट की कीमत है 35,500 रुपये लेकिन ऑफर में पूरे 46% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे सिर्फ 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें गूगल वॉइस अस्सिटेंट है जिसमें सिर्फ आवाज देकर इस टैब को कोई भी कमांड डे सकते हैं या कोई भी वीडियो प्ले कर सकते हैं. टैब में एक स्टैंड भी दिया है जिससे इसे यूज करना काफी आसान हो जाता है. साथ ही इसमें एक हैंगिंग पॉइंट भी है जिससे इसे टीवी की तरह वॉल पर टांग सकते हैं. ये 10 इंच का स्मार्ट लैपटॉप फोन और लैपटॉप दोनों का काम करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/GuYFPO0 Lenovo Yoga Smart Tablet with The Google Assistant 25.65 cm (10.1 inch, 4GB, 64GB, WiFi + 4G LTE), Iron Grey</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/vzkgrmF" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>5-Philips QP2525/10 OneBlade Hybrid Trimmer and Shaver with 3 Trimming Combs (Lime Green)</strong></p> <p style="text-align: justify;">शेविंग के लिये या दाड़ी को ट्रिम करने के लिये फिलिप्स का ट्रिमर बेस्ट है. इस ट्रिमर की कीमत 2,199 रुपये है जो सेल में 35% के डिस्काउंट के बाद 1,429 रुपये में मिल रहा है. इस ट्रिमर में यूनीक वन ब्लेड स्टाइल जिससे ट्रिम और शेव कर सकते हैं. इसमें रिचार्जेबल बैटरी है जो लगातार 45 मिनट काम कर सकती है. वाटर रेसिस्टेंट होने की वजह से इसे शॉवर में भी यूज किया जा सकता है. इसमें वनब्लेड, रिप्लेसमेंट ब्लेड, रिचार्जेबल हैंडल और 1, 3 और 5 mm के 3 ट्रिमिंग कॉम्ब आते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/tBoQJLu Philips QP2525/10 OneBlade Hybrid Trimmer and Shaver with 3 Trimming Combs (Lime Green)</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OYTD2iP
comment 0 Comments
more_vert