
<p style="text-align: justify;"><strong>England vs New Zealand, Jonny Bairstow And Ben Stokes:</strong> ट्रेंट ब्रिज के नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने कमाल कर दिया. अंतिम दिन आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने सिर्फ 16 ओवर में 160 रन बनाकर नामुमिन को मुमकिन कर दिया. इंग्लैंड की इस जीत के हीरो रहे जॉनी बेयरस्टो. </p> <p style="text-align: justify;">बेयरस्टो ने टी के बाद आखिरी सेशन में सिर्फ 44 गेंद ताबड़तोड़ 93 रन बनाए. इस धुआंधार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने नामुमिन को मुमकिन कर दूसरा टेस्ट पांच विकेट से जीत लिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेयरस्टो ने स्टोक्स को दिया क्रेडिट</strong></p> <p style="text-align: justify;">जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद खुलासा किया कि उन्होंने अपने कप्तान बेन स्टोक्स के निर्देशों का पालन करते हुए गेंदों को हिट किया और एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. </p> <p style="text-align: justify;">दूसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन ओली पोप (18), जो रूट (3) और जैक क्रॉली (0) जल्दी आउट हो गए. लेकिन, बेयरस्टो ने लगभग 148 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 92 गेंदों में 136 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी की मदद से टीम ने मैच जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. </p> <p style="text-align: justify;">बेयरस्टो ने 14 चौके लगाए और स्टोक्स (नाबाद 75) के साथ साझेदारी में टीम को रोमांचक टेस्ट पांच विकेट से जीतने में मदद की. बेयरस्टो ने कहा कि यह शायद उनका सर्वश्रेष्ठ शतक था. 32 वर्षीय ने 85 टेस्ट खेले हैं और नौ शतक बनाए हैं. "कप्तान की मदद से हमे यह शतक लगाने में मदद मिली. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद हमे बल्लेबाजी की मदद से पारी को आगे बढ़ाने में मदद मिली. वहीं बेन स्टोक्स ने भी मैच में एक अहम भूमिका निभाई."</p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/EFOvzxj मैच में फेंकी गई हर गेंद से BCCI की होगी 49 लाख की कमाई, एक मैच से मिलेंगे 118 करोड़</strong></a></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/Iq38tDB Pension: पेंशन हो गई डबल! पूर्व क्रिकेटरों को कितनी पेंशन मिलती है? जानिए BCCI का स्लैब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bKZIki7
comment 0 Comments
more_vert