<p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स का टीम प्रबंधन अभी भी अपने खास खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर की फिटनेस अपडेट का इंतजार कर रहा है. फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने यह बयान दिया है. बता दें कि दोनों खिलाड़ी पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में चोटिल हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">रुतुराज को हाथ में चोट लगी थी. वहीं दीपक चाहर को हैमस्ट्रींग इंजरी हुई थी, जो उन्हें 6 से 8 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रख सकती है. चाहर के IPL के पूरे 15वें सीजन से बाहर रहने के आसार है. उन्हें कम से कम IPL के पहले फेज तक तो बाहर बैठना ही पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;">विश्वनाथन कहते हैं, 'हम फिलहाल दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस का स्टेटस नहीं जानते, इसलिए आपको नहीं बता सकते कि ये खिलाड़ी कब तक बाकी स्क्वॉड को ज्वॉइन करेंगे. BCCI ने हमें कहा है कि जैसे ही दोनों खिलाड़ी मैच खेलने के लिए फिट हो जाएंगे तो इसकी जानकारी वे हमें तुरंत देंगे. अभी ये खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि सभी भारतीय क्रिकेटरों को NCA में कई प्रकार के फिटनेस टेस्टों से गुजरना पड़ता है, तभी जाकर उन्हें किसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए हरी झंडी मिलती है. चोटिल हुए खिलाड़ियों को यहां खास तौर पर रिहैब प्रोग्राम में शामिल होना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सीएसके के उपलब्ध खिलाड़ी फिलहाल सूरत शहर के लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में IPL की तैयारी कर रहे हैं. इस स्टेडियम में महिला क्रिकेट के कई मैच हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन " href="
https://ift.tt/mR0hlLX" target="">ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो " href="
https://ift.tt/qMwgCyk" target="">चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ATErmiG
comment 0 Comments
more_vert