MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Delhi Corona Update: 24 दिनों बाद दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 564 कोरोना केस, एक मरीज की मौत

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Corona Cases:</strong> दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 564 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान एक मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है. हालांकि इस दौरान 406 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. राजधानी में 15 मई के बाद बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतने कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती</strong>&nbsp;<br />दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 2.84% हो गई है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी 1048 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 79 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा डॉक्टर ने ?</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="होली" href="https://ift.tt/eY6AB3z" data-type="interlinkingkeywords">होली</a> फैमिली अस्पताल में क्रिटिकल केयर विभाग के प्रमुख डॉ सुमित रे ने कहा, हमारे पास इस समय केवल दो या तीन मरीज हैं जिन्हें कोविड -19 की वजह से ICU में भर्ती कराया गया है. अब हम उन मरीजों को देखते हैं जिन्होंने अपनी दूसरी वैक्शीनेशन की डोज नहीं ली है या फिर ऐसे मरीज जो वीक इम्यून सिस्टम के साथ किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 मई के बाद सबसे ज्यादा मामले</strong><br />दिल्ली में 15 मई के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा मामले आए हैं. 15 मई को 613 संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी. दिल्ली में मंगलवार को 450 मरीज मिले थे और एक की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 1.92 फीसदी थी. वहीं सोमवार को 247 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत थी.</p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle" style="text-align: justify;"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CIeKw4Pwn_gCFbOJrAIds9MPRg"><strong>अब तक इतने लोगों की मौत</strong></div> </div> </div> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में कोविड के कुल मामले 19,09,991 पहुंच गए हैं और अबतक 26,214 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में कहा कि एक दिन पहले 19,876 सैंपल की जांच की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi News: ई-संजीवनी एप से हिंदूराव अस्पताल में पांच लोगों का हुआ इलाज, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा" href="https://ift.tt/tld893O" target="_blank" rel="noopener">Delhi News: ई-संजीवनी एप से हिंदूराव अस्पताल में पांच लोगों का हुआ इलाज, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi University में पढ़ने वाले छात्रों पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ, जल्द फीस बढ़ाने की तैयारी, पढ़ें पूरी खबर" href="https://ift.tt/7T8oj9i" target="">Delhi University में पढ़ने वाले छात्रों पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ, जल्द फीस बढ़ाने की तैयारी, पढ़ें पूरी खबर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/GShaIue