<p style="text-align: justify;"><strong>Corona Cases In Delhi:</strong> राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कोरोना का केंद्र बनती जा रही है. दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी और मध्य दिल्ली में कोरोना वायरस के <a title="ओमिक्रोन" href="
https://ift.tt/7GnFi21" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> वैरिएंट के नए सब वैरिएंट बीए.5 के कुछ मामले सामने आए हैं. हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसको लेकर बड़ी चिंता व्यक्त नहीं की है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अधिकारी ने कहा कि नए सब-वैरिएंट के मामले जरूर सामने आए हैं, लेकिन इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इनसे गंभीर संक्रमण नहीं देखा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अधिकारी बोले डरने की जरूरत नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस मामले में 17 जून को इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकाग) की बैठक में चर्चा भी हुई थी. बताया जा रहा है कि दक्षिण-पूर्वी और मध्य दिल्ली के पांच प्रतिशत सैंपल और दक्षिणी दिल्ली के 2% सैंपल में बीए.5 सब वैरिएंट के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा ज्यादातर सैंपलों में बीए.2 सब वैरिंट का संक्रमण पाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि नया सब-वैरिएंट अधिक संक्रामक है, लेकिन इससे गंभीर बीमारी के मामले सामने नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई में भी इस सब वैरिएंट के मामले देखे गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोमवार को सामने आए 628 नए मामले</strong><br />सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 628 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण से तीन लोगों की मौत की भी खबर है. वहीं 1011 मरीज इस दौरान ठीक भी हुए. जून महीने में अब तक दिल्ली में कोरोना के 25 हजार 130 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस दौरान 22 हजार 134 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 46 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Delhi High Court Chief Justice: Satish Chandra Sharma बने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, उपराज्यपाल ने दिलाई शपथ" href="
https://ift.tt/brzBGVk" target=""><strong>Delhi High Court Chief Justice: Satish Chandra Sharma बने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, उपराज्यपाल ने दिलाई शपथ</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="कौन हैं Alt News के 'फैक्ट चेकर' मोहम्मद जुबैर, जिन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का है आरोप" href="
https://ift.tt/WwVrLO1" target=""><strong>कौन हैं Alt News के 'फैक्ट चेकर' मोहम्मद जुबैर, जिन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का है आरोप</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/qpQlUE7
comment 0 Comments
more_vert