Chhattisgarh: हसदेव जंगल को लेकर आमने-सामने आए भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव, सीएम बोले- पेड़ क्या डंगाल तक नहीं कटेगा
<p><strong>Hasdeo Aranya Forest:</strong> हसदेव अरण्य (Hasdeo Aranya forest) को बचाने के आंदोलन को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo) ने समर्थन किया है. इस मामले में अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का बड़ा बयान आया है. रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि टीएस सिंहदेव चाहते हैं तो पेड़ क्या डंगाल तक नहीं कटेगा, गोली चलाने की नौबत नहीं आएगी. गोली चलाने वाले पर ही गोली चल जाएगी. इस बयान के बाद हसदेव अरण्य का मामला अब सुर्खियों में आ गया है.</p> <p><strong>हसदेव अरण्य बचाने के समर्थन में आए टी एस सिंहदेव</strong><br />दरअसल सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बयान के बारे में बात करते है. टी एस सिंहदेव सोमवार को हसदेव अरण्य पहुंचे थे. उन्होंने आंदोलन में बैठे ग्रामीणों से मुलाकात की और काटे जा रहे पेड़ को देखा. इसके बाद उन्होंने हसदेव बचाने के लिए आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि एक एक राय होइए, फिर कोई गोली बंदूक लेकर आएगा तो मेरे को बुला लीजिएगा. पहली गोली मैं खाऊंगा, दूसरी गोली अपको लगेगी. इसके साथ टी एस सिंहदेव ने यह भी ग्रामीणों से कहा हसदेव अरण्य के बारे में राहुल गांधी से बात करेंगे. इनको इसके बारे में जानकारी देंगे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | If anyone comes yeilding gun & bullets, you call me. I'll take the first bullet & you take second: TS Singh Deo, Chhattisgarh Panchayat & Health Min at Hasdeo Aranya forest where tribals have been protesting against mining project inside forest area (06.06) <a href="https://t.co/aRXIccw7kA">pic.twitter.com/aRXIccw7kA</a></p> — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) <a href="https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1534147890519478272?ref_src=twsrc%5Etfw">June 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>हसदेव अरण्य पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान</strong><br />इधर, टी एस सिंहदेव के समर्थन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. अब तक सीएम भूपेश बघेल आंदोलन को लेकर जनता से सवाल पूछते थे की हसदेव में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो अपने घरों की बिजली पहले काटें. कोयला चाहिए तो खदान तो चलाना पड़ेगा. पर अब उनके सुर भी बदल गए है.</p> <p>सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि टीएस सिंहदेव चाहते हैं तो पेड़ क्या डंगाल तक नहीं कटेगा. गोली चलाने की नौबत नहीं आएगी, गोली चलाने वाले पर ही गोली चल जाएगी. आगे उन्होंने खदान आवंटन पर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खदान आबंटन का काम केंद्र सरकार का है, बीजेपी को केंद्र सरकार के समक्ष विरोध जताना चाहिए. बीजेपी की ओर से सवाल उठाना भी गलत, ये बीजेपी का दोहरा चरित्र है. विरोध दिल्ली में होना चाहिए.</p> <p><strong>बृजमोहन अग्रवाल ने टी एस सिंहदेव को पद से इस्तीफा का दिया सुझाव</strong><br />बीजेपी भी हसदेव अरण्य के मामले में राज्य सरकार को घेरने में लगी है. मंगलवार को बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि हसदेव में 8 लाख पेड़ कटेंगे. ऑक्सीजन ज्यादा जरूरी है या कोयला, पेंड कटेंगे तो तापमान और भी बढ़ जाएगा. आगे उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के हसदेव बचाने के समर्थन पर कहा कि टी एस सिंहदेव अपने पद से इस्तीफा देकर मैदान में आकर लड़ें.</p> <p><strong><a title="Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 8 लोग गिरफ्तार, SIT ने की 4 शूटर्स की पहचान" href="https://ift.tt/NbMvSdO" target="">Sidhu Moose Wala Case: </a><a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/WmLFh3q" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a><a title="Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 8 लोग गिरफ्तार, SIT ने की 4 शूटर्स की पहचान" href="https://ift.tt/NbMvSdO" target=""> हत्याकांड में अब तक 8 लोग गिरफ्तार, SIT ने की 4 शूटर्स की पहचान</a></strong></p> <p><strong><a title="सीएम Arvind Kejriwal ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा" href="https://ift.tt/74pcejQ" target="">सीएम Arvind Kejriwal ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4
comment 0 Comments
more_vert