MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Smartphone Sales: भारत में 5जी स्मार्टफोन की बिक्री 163 फीसदी बढ़ी, टॉप पर Samsung पर अन्य जगह चीनी फोन का दबदबा

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Smartphone Sales:</strong> अप्रैल-जून की अवधि में भारत में 5जी शिपमेंट में 163 फीसदी (साल-दर-साल) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सैमसंग 28 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पर रहा है. इसके बाद वीवो 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा. आज गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की 'इंडिया मोबाइल हैंडसेट मार्केट' रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की दूसरी तिमाही में भेजे गए हरेक तीन स्मार्टफोन में से एक 5जी इनेबल स्मार्टफोन था क्योंकि शिपमेंट में 7 फीसदी (तिमाही-दर-तिमाही) की बढ़त हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7 हजार से 25 हजार के बीच के स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी</strong><br />7,000-24,999 रुपये में 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट में 160 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई, जबकि इस सेगमेंट में कुल स्मार्टफोन शिपमेंट में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. किफायती स्मार्टफोन शिपमेंट (7,000 रुपये से कम) में सालाना आधार पर 61 फीसदी की गिरावट आई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्मार्टफोन मार्केट लीडर को छोड़कर बाकी स्थानों पर चीनी स्मार्टफोन्स का कब्जा</strong><br />रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रीमियम स्मार्टफोन (25,000 रुपये से 50,000 रुपये) और सुपर प्रीमियम स्मार्टफोन (50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये) क्रमश: 80 फीसदी और 96 फीसदी बढ़े हैं. स्मार्टफोन मार्केट लीडर को छोड़कर, शीर्ष पांच स्मार्टफोन लीडरबोर्ड में से ज्यादातर प्रमुख चीनी स्मार्टफोन ब्रांडों ने तिमाही के दौरान अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें चीनी स्मार्टफोन्स का कितना रहा हिस्सा</strong><br />शाओमी (20 फीसदी), सैमसंग (18 फीसदी) और रियलमी (16 फीसदी) ने दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन लीडरबोर्ड में शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा कर लिया, इसके बाद वीवो (15 फीसदी) और ओप्पो (10 फीसदी) का स्थान है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुपर-प्रीमियम सेगमेंट में एपल सबसे ऊपर</strong><br />78 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ एप्पल सुपर-प्रीमियम (50,000-1,00,000 रुपये) सेगमेंट में सबसे ऊपर है. तिमाही के दौरान आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज ने आईफोन शिपमेंट में योगदान दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहते हैं जानकार</strong><br />उद्योग खुफिया समूह, सीएमआर की एनालिस्ट मेनका कुमारी ने कहा कि 5जी नीलामी के पूरा होने और भारत में 5जी सेवाओं के प्रत्याशित रोल-आउट के साथ, 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट में और गति आएगी. सीएमआर के एनालिस्ट आईआईजी अमित शर्मा ने कहा, "हम अनुमान लगाते हैं कि एच2 2022 में त्योहारी सीजन से आपूर्ति और अच्छी हो सकती है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/UTvW3Ko Shopping के हैं शौकीन तो इन बातों का रखें ध्यान वर्ना हो जाएंगे साइबर फ्रॉड का शिकार</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/cC8yK5G Sales Data: देश में घटी ऑटोमोबाइल बिक्री, वाहनों की रिटेल बिक्री जुलाई में 8 फीसदी घटी- FADA</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/04fyAgp