<p style="text-align: justify;"><strong>Coconut Water Business:</strong> अगर आप खुद का बिजनेस शुरू (Business Startup) करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस प्लान (Business Plan) लेकर आए हैं. यह बिजनेस है नारियल पानी का बिजनेस (Coconut Business Plan). कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से मार्केट में नारियल पानी की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है. इसमें भारी मात्रा में विटामिन (Vitamin), मिनरल्स (Minerals), जिंक, सेलेनियम आदि गुण पाए जाते हैं. ऐसे में इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">मार्केट में नारियल पानी की बढ़ती डिमांड के कारण इस बिजनेस से आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिजनेस को दो तरीके से शुरू किया जा सकता है. एक तरीके में केवल पानी निकालकर एक कप में बेचा जा सकता है. वहीं दूसरे तरीके से आप इसे Tetra पैक में मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं. अगर आपके पास छोटा निवेश है तो आप पहले फ्रेश नारियल पानी (Coconut Water) बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बिजनेस के डिटेल्स-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिजनेस शुरू करने पर लगेगा छोटा निवेश</strong><br />इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको छोटे निवेश की जरूरत पड़ती है. आपको केवल कच्चा माल यानी नारियल खरीदना होगा. इसके अलावा आप चाहे तो पानी निकालने के लिए मशीन भी खरीद सकते हैं. इस मशीन को खरीदने में 1 लाख रुपये का निवेश लगेगा. इसके बाद आप बिना नारियल पानी को छूने मशीन के मदद से निकालकर इसे कप में बेच सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नारियल पानी के बिजनेस से होगी इतनी कमाई-</strong><br />नारियल के एक कप को आप 50 से 60 रुपये में बेच सकते हैं. ऐसे में आप हर महीने कम से कम 60 से 7-0 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इस बात का ध्यान रखें कि आप नारियल पानी के स्टॉल को साफ-सुथरी और सर्विस का ध्यान रखें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/oHQRz2U Dhan Sanchay Policy: एलआईसी की नई पॉलिसी 'धन संचय' में निवेश कर पाएं पूरे 22 लाख रुपये! यहां जानें इसके बेनेफिट्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/QZqC12p Railway: क्या राजधानी शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों को कम होगा किराया? सरकार ने दिया ये जवाब</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/04fyAgp
comment 0 Comments
more_vert