
<p style="text-align: justify;"><strong>Amrapali Dubey Nirahua Romantic Dance Video:</strong> भोजपुरी जगत की नामचीन जोड़ियों में से एक है आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी. आम्रपाली दुबे और निरहुआ जब भी एक साथ डांस परफॉर्म करते नजर आते हैं वह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल हो जाता है. निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी को भोजपुरी जगत की नंबर वन जोड़ी बताया जाता है. इन दोनों स्टार्स का नाम हाईएस्ट पैड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होता है. अगर हम यह कहें कि इन दोनों की कामयाबी के पीछे का राज़ इनकी जोड़ी है तो वह भी गलत नहीं होगा.</p> <p style="text-align: justify;">आम्रपाली दुबे जितनी खूबसूरत नजर आती है, उतना ही शानदार उनका डांस भी है. एक्ट्रेस की हसीन अदाओं पर तो फैंस प्यार लुटाते दिखते ही हैं साथ ही उनके डांस को देख फैंस भी उनके साथ झूमते हुए नजर आते हैं. सोचिए जब आम्रपाली दुबे को पर्दे पर रोमांस करते देख फैंस का यह हाल हो जाता है, तो सामने बैठे निरहुआ का क्या हाल होता होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/gA8VR1mWmRQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">वायरल हो रहे गाने का नाम दिलवा में होला गुदगुदी रखा गया है. इस गाने ने खूब धूम मचा रखी है. इस गाने को रिलीज़ हुए 4 साल का वक्त बीत चुका है, और इस गाने ने 10 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दमदार गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: इस पाकिस्तान एक्टर का जिम सेशन देख चकरा जाएगा सिर! वर्कआउट के दौरान इस तरह पसीना बहाते आए नज़र" href="
https://ift.tt/cvNT1ou" target="">Watch: इस पाकिस्तान एक्टर का जिम सेशन देख चकरा जाएगा सिर! वर्कआउट के दौरान इस तरह पसीना बहाते आए नज़र</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Throwback: जब गोविंदा ने जाहिर की थी रेखा के साथ डेट पर जाने की इच्छा, कहा था- 'मैं बहुत बड़ा फैन हूं'" href="
https://ift.tt/tzNpoUT" target="">Throwback: जब गोविंदा ने जाहिर की थी रेखा के साथ डेट पर जाने की इच्छा, कहा था- 'मैं बहुत बड़ा फैन हूं'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert