क्या Agnipath के विरोध में हो रहे प्रदर्शन एक साजिश है ? देखिए रिपोर्ट
<p>केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए सेना की नई भर्ती स्कीम 'अग्निपथ योजना' को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है. गुस्साई भीड़ यूपी से लेकर बिहार तक बवाल मचा रहे हैं. आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान कईं ट्रेनों को निशाने पर लिया है. हंगामें के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित भी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं</p> <p>रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस प्रदर्शन के कारण रेलवे को कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल यह बताना मुश्किल है. ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तीन चलती ट्रेनों के कोच को नुकसान पहुंचाया गया है. वहीं आज सुबह बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन में आग लगा दी. कई एसी कोच को भी आग के हवाले कर दिया गया. </p> <p>इस हंगामे के बीच ये सवाल भी उठ रहा है कि ये सारे प्रदर्शन और हंगामा किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं ? </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ncyrSH0
comment 0 Comments
more_vert