
<p style="text-align: justify;"><strong>Multibagger Stock 2022:</strong> अगर आपका भी शेयर्स में पैसा लगाने का प्लान है तो इसके लिए आपको एक स्ट्रैटिजी को फॉलो करना होता है... जिसके जरिए आप बाजार से शानदार रिटर्न कमा सकते हैं. बाजार में अच्छा रिटर्न पाने के लिए आपको खरीदो, होल्ड करो और भूल जाओ वाली ट्रिक को फॉलो करना होगा. ऐसा करने से आपको काफी फायदा हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताते हैं, जिसने निवेशको कुछ ही सालों में बंपर रिटर्न दिया है. अडानी समूह के इस स्टॉक ने निवेशकों को 22000 फीसदी का रिटर्न दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें अडानी समूह के कई शेयर्स ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.41 के लेवल से बढ़कर 2082.10 के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में यह शेयर करीब 221 गुना बढ़ गया है. 20 सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को 22000 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5 साल में 130 के लेवल से बढ़कर हुआ 2082</strong><br />यह मल्टीबैगर अडानी स्टॉक YTD समय में 1717 के लेवल से बढ़कर 2082 के लेवल तक पहुंच गया है. साल 2022 में स्टॉक में 21 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक साल में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 1500 के लेवल से बढ़कर 2082 के लेवल तक बढ़ गई है. इस दौरान स्टॉक में लगभग 40 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. इसी तरह पिछले 5 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 130 के लेवल से बढ़कर 2082 के लेवल पर पहुंच गया है और इस अवधि में शेयर ने लगभग 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>22000 फीसदी बढ़ा शेयर</strong><br />पिछले 10 सालों में इस मल्टीबैगर स्टॉक का लेवल 222 से बढ़कर 2082 के स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में 850 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. इसी तरह पिछले 20 सालों में यह मल्टीबैगर अडानी स्टॉक 9.41 रुपये के स्तर से बढ़कर 2082.10 के स्तर पर पहुंच गया है. इन दो दशकों के समय में शेयर में 22,000 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 लाख बन जाते 16 लाख</strong><br />अगर किसी निवेशक ने नए साल यानी 2022 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर अडानी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो इसका 1 लाख YTD समय में 1.21 लाख हो जाता. अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.40 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 16 लाख हो जाता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 लाख बन जाते 2.21 करोड़</strong><br />इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 9.50 लाख हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 2.21 करोड़ हो जाता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="LPG Gas Connection Price Hike: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, देने होंगे इतने पैसे" href="
https://ift.tt/D9Hxl3C" target="">LPG Gas Connection Price Hike: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, देने होंगे इतने पैसे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="LIC Share Price: एलआईसी के शेयर में गिरावट पर लगी ब्रेक, निचले स्तरों से आई रिकवरी" href="
https://ift.tt/OAzYcek" target="">LIC Share Price: एलआईसी के शेयर में गिरावट पर लगी ब्रेक, निचले स्तरों से आई रिकवरी</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bKZIki7
comment 0 Comments
more_vert