AAP In Gujarat: आम आदमी पार्टी ने गुजरात में सभी संगठनों को किया भंग, जल्द होगा नया एलान
<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat Assembly Election: </strong>आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) ने सभी संगठनों को भंग कर दिया है. पार्टी ने गुजरात (Gujarat) में सभी संगठनों (All Organizations) को भंग (Desolve) करने का ऐलान कर दिया है. गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख (Gujarat AAP Chief) गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को छोड़कर सभी संगठनों को भंग कर दिया गया है. इसमें सभी संगठन, विंग (Wing) और मीडिया टीम (Media Team) शामिल हैं. पार्टी ने ये फैसला आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर किया है. अब पार्टी जल्दी ही नए संगठन (New Organization) की घोषणा कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="<strong>Money Laundering Case: AAP </strong><strong>ने ईडी के नकदी मिलने के दावे को किया खारिज</strong><strong>, BJP </strong><strong>पर बदनाम करने का लगाया आरोप</strong>" href="https://ift.tt/RxZ6Uu0" target=""><strong>Money Laundering Case: AAP </strong><strong>ने ईडी के नकदी मिलने के दावे को किया खारिज</strong><strong>, BJP </strong><strong>पर बदनाम करने का लगाया आरोप</strong></a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="<strong>Gujarat Election: </strong><strong>सीएम केजरीवाल ने मेहसाणा में निकाली तिरंगा यात्रा</strong><strong>, </strong><strong>बोले- गुजरात बदलाव मांग रहा है</strong>" href="https://ift.tt/4Y6oHPv" target=""><strong>Gujarat Election: </strong><strong>सीएम केजरीवाल ने मेहसाणा में निकाली तिरंगा यात्रा</strong><strong>, </strong><strong>बोले- गुजरात बदलाव मांग रहा है</strong></a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG
comment 0 Comments
more_vert