MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

मौज आ गई! 6000 mAh बैटरी और चकाचक कैमरे वाले Smartphone पर मिल रहा फ्लैट डिस्काउंट, 10 हजार से भी कम में खरीदें

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy F12:</strong> मार्केट में स्मार्टफोन (Smartphone) की ऐसी बाढ़ आई है कि अब अपनी पसंद और बजट के हिसाब से एक बेस्ट फोन खरीदना थोड़ा मेहनत का काम हो सकता है. आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च होता रहता है. बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए कंपनियां अब बहुत कम कीमत में अच्छे फोन पेश कर रही हैं. ऐसे में अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में सैमसंग का फोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एफ12 (Samsung Galaxy F12) को चेकआउट कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सैमसंग के एफ सीरीज के स्मार्टफोन (Samsung F Series Smartphone) गैलेक्सी एफ 12 (Galaxy F12) को मात्र 10,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये की कम कीमत में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि भारत में इस फोन की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग गैलेक्सी F12 पर 26% की छूट:</strong></p> <p style="text-align: justify;">Samsung Galaxy F12 की भारत में 64GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. वहीं, इसके 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 13,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट अपने 12,999 रुपये के मॉडल को 26% की छूट के साथ बेच रहा है, जिसके बाद इसे 3500 रुपये कम करके केवल 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">फोन के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 25 प्रतिशत की छूट के साथ 10.499 रुपये में खरीदा जा सकता है और मजे की बात है कि आप इन फोन्स पर 8750 रुपये तक का एक्सचेंज का भी लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक चाहें तो एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर फोन पर 10% की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसे 330 रुपये हर महीने पेमेंट करके ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग गैलेक्सी F12 के स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy F12 Specifications)</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है जिसमें 64GB और 128GB विकल्प शामिल हैं. फोन को आकर्षक सी ग्रीन कलर में डिजाइन किया गया है. फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है. फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है, कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP + 2MP + 2MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी कैमरे की बात करें तो फोन के फ्रंट में 8MP का शानदार कैमरा है. सैमसंग के ये फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. इसके साथ ही इनमें 6000mAh की बैटरी लाइफ भी है.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="https://ift.tt/RQJogmv इंच के स्मार्ट टीवी पर 1 लाख से ज्यादा की छूट, डील देखकर मूड हो जाएगा हैप्पी!</a></strong></p> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/qoruGnP 40 Ultra: बड़ा डिस्प्ले, धांसू कैमरा, 65W का चार्जर और गदर फीचर्स, ZTE ने लॉन्च किया अपना न्यू स्मार्टफोन</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yxL780m