<p style="text-align: justify;"><strong>Zomato Share Price:</strong> फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में जोमैटो का शेयर पहली बार 60 रुपये के नीचे जा फिसला. जोमैटो (Zomato) के स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग के बाद से आईपीओ प्राइस से करीब 24 फीसदी नीचे जा फिसला है. शुक्रवार को जोमैटो का शेयर करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ 57.65 रुपये के भाव तक जा गिरा. साफ है जोमैटो के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>45000 करोड़ रुपये के करीब गिरा मार्केट कैप</strong><br />जोमैटो (Zomato) कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 50,000 करोड़ के नीचे 45,400 करोड़ रुपये तक जा गिरा है. जोमैटो का शेयर अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये से 65 फीसदी के करीब नीचे आ चुका है. यानि अपने उच्चतम स्तर से जोमैटो का मार्केट कैपिटलाईजेशन 88,000 करोड़ रुपये के करीब कम हो चुका है. जब जोमैटो का शेयर 169 रुपये पर था तो उसका मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये के करीब था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2021 में आया था आईपीओ</strong><br />गौरतलब है कि 2021 में जोमैटो ने आईपीओ के जरिए बाजार से 9,375 करोड़ रुपये 76 रुपये प्रति शेयर जुटाये थे. जोमैटो की स्टॉक एक्सचेंज पर 115 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई थी. संस्थागत निवेशक लगातार जोमैटो के शेयर में बिकवाली कर रहे हैं. घरेलू म्यूचुअल फंड ने अपनी कंपनी हिस्सेदारी को 2.82 फीसदी से घटाकर 1.1 फीसदी कर दिया है. विदेशी पोर्टफेलियो इवेंस्टर्स ने भी जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी घटाई है जिसके चलते शेयर दवाब में है. </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/I3WrXnU
comment 0 Comments
more_vert