West Bengal: सीएम ममता बनर्जी बोलीं- यूपी में आज लड़कियां इंसाफ के लिए जाती हैं तो...
<p style="text-align: justify;"><strong>West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata:</strong> पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इशारों-इशारों में बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल (West Bengal) को यूपी (UP) से बेहतर करार भी दिया.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा है कि हमारी सरकार को 11 साल हो गए हैं. अगर किसी में हिम्मत है, तो वे मुझे चुनौती दे सकते हैं. इन 11 वर्षों में मैंने जो किया है उसका हम सामना कर सकते हैं. मेरे खिलाफ बात करने, गुमराह करने और साजिश रचने का कोई फायदा नहीं है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="<p style=" href="https://ift.tt/tnXUSlo Lines Murder Case: दिल्ली सिविल लाइंस मर्डर केस में पकड़े गए दो नाबालिग, यू-ट्यूब वीडियो देखकर ऐसे बनाया था प्लान</a></strong></p> <p><strong>बंगाल और राज्यों से बेहतर</strong></p> <p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल अन्य राज्यों से बेहतर है. यूपी में आज लड़कियां इंसाफ के लिए जाती हैं तो पीड़िता को ही आरोपी बना दिया जाता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं होता. मैं अपने लड़के-लड़कियों (पार्टी कार्यकर्ताओं) को भी नहीं छोड़ती, अगर वे दोषी हैं, लेकिन कुछ लोग फर्जी वीडियो फैलाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राजनीति करने के लिए आपको सोशल वर्क करना होगा. आज मैं एक बार फिर अपनी माताओं और बहनों के सामने शपथ लेती हूं कि जब तक रहूंगी, मैं बंगाल के लिए काम करूंगी. पश्चिम बंगाल भारत को राह दिखाएगा.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Alwar: प्रेमिका से बात करने वाले को जिंदा जलाकर मार डाला, हत्या से पहले लेटर में लिखा ' मैं हाथ पैर नहीं तोड़ता..." href="https://ift.tt/kB6UYvd" target="">Alwar: प्रेमिका से बात करने वाले को जिंदा जलाकर मार डाला, हत्या से पहले लेटर में लिखा ' मैं हाथ पैर नहीं तोड़ता...</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/h7EAOMT
comment 0 Comments
more_vert