
<p style="text-align: justify;"><strong>RCB vs GT:</strong> मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. बैंगलोर की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे. रन मशीन ने 54 गेंदों में 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. कोहली के अलावा मैक्सवेल 18 गेंदों पर नाबाद 40 रन जड़ दिए. मुकाबले के दौरान जब मैक्सवेल बल्लेबाजी कर रहे थे तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करने से रोक दिया. इस दौरान पांड्या गुस्से में नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रीज से हट गए मैक्सवेल</strong><br />हुआ यूं कि हार्दिक पांड्या ने गेंद फेंकने के लिए रन अप शुरू किया. तभी बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल क्रीज से हट गए. इस दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े विराट कोहली ने भी पांड्या को रुकने का संकेत दिया, क्योंकि मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे. इस पर हार्दिक थोड़े नाराज नजर आए. पांड्या गुरुवार को हुए मुकाबले में गेंदबाजी से खास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने 3 ओवर में 35 रन खर्च किए और कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पांड्या ने 47 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="und"><a href="
https://t.co/4AZtbAXye3">
pic.twitter.com/4AZtbAXye3</a></p> — ChaiBiscuit (@Biscuit8Chai) <a href="
https://twitter.com/Biscuit8Chai/status/1527352201659961344?ref_src=twsrc%5Etfw">May 19, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुकाबले का हाल</strong><br />टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. कप्तान पांड्या ने 47 गेंदों पर नाबाद 62 रन जड़े तो वहीं मिलर ने 34 और साहा ने 31 रन की पारी खेली. RCB की ओर से हेजलवुड ने 2, मैक्सवेल और वानिंदु हसारंगा को 1-1 विकेट अपने नाम किया. 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही. कोहली की शानदार 73 रन की पारी की बदौलत टीम ने 18.4 में 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया. कोहली के अलावा फाफ ने 44 और मैक्सवेल ने 40 रन बनाए. GT की ओर से राशिद खान ने दो विकेट झटके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/p0C841a vs GT: बैंगलोर की जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, वायरल हो रहे मीम्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/GXTMZUb 2022: आईपीएल में इस भारतीय खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड, 5वें नंबर पर हैं कोहली</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/buAOcoZ
comment 0 Comments
more_vert