
<p style="text-align: justify;"><strong>Faf du Plessis On MS Dhoni:</strong> दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की अगुआई करने को लेकर रोमांचित हैं, क्योंकि टीम में उनकी मदद के लिये विराट कोहली जैसा खिलाड़ी है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में वह कैप्टन कूल एमएस धोनी की अगुआई में खेले थे. बता दें कि आरसीबी ने डू प्लेसिस को सात करोड़ रुपये में खरीदा था और इससे पहले वह धोनी की अगुआई वाली चार बार की आईपीएल चैम्पियन में 2012 से अहम सदस्य रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;">37 साल के फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल वेबसाइट से एक इंटरव्यू में कहा, "मैं भाग्यशाली रहा कि मैं काफी लंबे समय तक एमएस धोनी के नेतृत्व में खेला." बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आगामी चरण के शुरुआती मुकाबले से पहले धोनी ने गुरूवार को सीएसके की कमान स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौंप दी. </p> <p style="text-align: justify;">विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए डू प्लेसिस ने कहा, मुझे उन्हें काफी करीब से टीम की अगुआई करते हुए देखने का मौका मिला कि वह किस तरह से काम करते थे. वह किस तरह से कप्तानी करते थे, जिसके लिये मैं काफी भाग्यशाली रहा. </p> <p style="text-align: justify;">डू प्लेसिस को उम्मीदों के बोझ से कोई परेशानी नहीं है और उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के कोर ‘नेतृत्व समूह’ से फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, विराट काफी लंबे समय तक इस देश का कप्तान था. भारतीय क्रिकेट और आरसीबी के लिये बहुत अच्छे कप्तान थे, इसलिये वो अनुभव, जानकारी और ज्ञान में किसी से कम नहीं हैं. </p> <p style="text-align: justify;">डू प्लेसिस ने आगे कहा, साथ ही मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल). उन्होंने काफी मैचों में कप्तानी की है, विशेषकर टी20 क्रिकेट में. इसलिये उनकी रणनीति बनाने का तरीका और आइडिया बहुत ही अहम है और साथ ही दिनेश कार्तिक के भी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/uv9sf15 2022: वेंकटेश अय्यर के साथ यह भारतीय दिग्गज करेगा ओपनिंग, CSK के खिलाफ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0mHgNZC
comment 0 Comments
more_vert