
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Royals:</strong> राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा प्रैंक का शिकार हुए हैं. उनके साथ यह प्रैंक साथी खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल, केसी करियप्पा और युजवेंद्र चहल ने किया. इन तीन खिलाड़ियों ने कैमरामैन और वीडियो प्रोड्यूसर के साथ मिलकर प्रसिद्ध कृष्णा के खूब मजे लिए. फ्रेंचाइजी ने प्रसिद्ध कृष्णा के साथ हुए इस प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.</p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो में दिखाई देता है कि प्रसिद्ध कृष्णा को एक एड वीडियो शूट करने के लिए बुलाया जाता है. लेकिन असल में उनके साथ प्रैंक करने के लिए यह पूरा प्लेटफॉर्म सेट किया जाता है. यहां कैमरामैन और वीडियो प्रोड्यूसर वही करते हैं, जो उन्हें पडिक्कल, करियप्पा और चहल करने के लिए कहते हैं. प्रोड्यूसर राजस्थान के इन तीनों खिलाड़ियों के इशारे पर प्रसिद्ध कृष्णा के साथ अजब-गजब तरह की हरकतें करवाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कभी प्रसिद्ध कृष्णा से 'भूलभलैया' फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस करवाया जाता है तो कभी उनसे 'केजीएफ' फिल्म का 'वायलेंस' वाला डायलॉग बुलवाया जाता है. उनसे एक ही चीज बार-बार भी करवाई जाती है. कभी कैमरे में मेमोरी कार्ड नहीं था बोलकर रिटेक लिया जाता है तो कभी शॉट सही नहीं आया कहकर प्रसिद्ध को परेशान किया जाता है. इस दौरान चहल, पडिक्कल और करियप्पा यह सब दूसरे कमरे में लाइव देखते रहते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Violence, violence, violence - Skiddy’s mood after this shoot, thanks to <a href="
https://twitter.com/devdpd07?ref_src=twsrc%5Etfw">@devdpd07</a>, <a href="
https://twitter.com/cariappa14?ref_src=twsrc%5Etfw">@cariappa14</a> & <a href="
https://twitter.com/yuzi_chahal?ref_src=twsrc%5Etfw">@yuzi_chahal</a>. 😂 <a href="
https://twitter.com/hashtag/RoyalsFamily?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RoyalsFamily</a> | <a href="
https://twitter.com/hashtag/Whysoformal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Whysoformal</a> | <a href="
https://twitter.com/prasidh43?ref_src=twsrc%5Etfw">@prasidh43</a> <a href="
https://t.co/7pjCFnNKCb">
pic.twitter.com/7pjCFnNKCb</a></p> — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) <a href="
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1526767029469949953?ref_src=twsrc%5Etfw">May 18, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले बोल्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. रियान पराग, जिमी नीशम और डेरिल मिचेल ने मिलकर बोल्ट के खूब मजे लिए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: प्रति ओवर सबसे कम रन देने के मामले में पहले नंबर पर आया चेन्नई का यह गेंदबाज, टॉप-5 में ये बॉलर्स हैं शामिल " href="
https://ift.tt/tlon74G" target="">IPL 2022: प्रति ओवर सबसे कम रन देने के मामले में पहले नंबर पर आया चेन्नई का यह गेंदबाज, टॉप-5 में ये बॉलर्स हैं शामिल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: दुबई का चिकन सॉसेज मिस कर रहे मोहम्मद शमी, शेयर किया पुराना वीडियो " href="
https://ift.tt/V41fhtF" target="">Watch: दुबई का चिकन सॉसेज मिस कर रहे मोहम्मद शमी, शेयर किया पुराना वीडियो </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RvLyI94
comment 0 Comments
more_vert