<p style="text-align: justify;"><strong>Kamal Haasan Vikram Trailer Release In Hindi:</strong> कमल हासन ने लंबे समय बाद एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर वापसी की है. साल 2018 में वो फिल्म 'विश्वरूपम' में वो नजर आए थे जो तमिल के अलावा हिंदी में भी रिलीज हुई थी. लंबे समय से फैंस उनकी फिल्म 'विक्रम' का इंतजार कर रहे हैं और अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें कमल हासन का दमदार रोल देखने को मिलेगा. </p> <p style="text-align: justify;">विक्रम का ट्रेलर जबरदस्त डायलॉग के साथ शुरू हो रहा है. भारी सस्पेंस के साथ कमल हसन का एंग्री यंग मैन लुक देखने को मिल रहा है. हाथ में हथियार लिए वो फिल्म में दुश्मनों का मुकाबला करते नजर आएंगे, जैसा की ट्रेलर में देखने को मिल रहा है. बेखौफ और निडर होकर वो जमकर फिल्म में अपना एक्शन दिखाते नजर आएंगे. कमल हासन 67 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी उनका एक्शन अवतार नए नवेले एक्टर्स पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/L4LWIXngIG0" width="853" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">2 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर में कमल हासन ने लाइमलाइट लूट ली है. विक्रम का निर्देशन लोकेश कनगराजी कर रहे हैं. ये फिल्म तमिल के अलावा हिंदी में 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में कमल हासन के अलावा साउथ एक्टर विजय सेथुपथी भी नजर आएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बिहार के सोनू की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, इस इंटरनेशनल स्कूल में करवाया एडमिशन" href="
https://ift.tt/KacG7wO" target="">बिहार के सोनू की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, इस इंटरनेशनल स्कूल में करवाया एडमिशन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Cannes 2022: कान्स में रेड कारपेट के बाहर आराध्या बच्चन ने छोड़ी अपनी छाप, विदेशी एक्ट्रेस ने लगा लिया गले" href="
https://ift.tt/Y0PTJjk" target="">Cannes 2022: कान्स में रेड कारपेट के बाहर आराध्या बच्चन ने छोड़ी अपनी छाप, विदेशी एक्ट्रेस ने लगा लिया गले</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GrInS8R
comment 0 Comments
more_vert