MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Koffee With Karan 7: कृति सेनन को Kiss करने से पहले कांप गए थे टाइगर श्रॉफ, एक्ट्रेस ने बताई वजह

bollywood news

<p>Koffee With Karan 7: 2014 में हीरोपंति (Heropanti) से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पहली बार करण जौहर (Karan johar) के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण 7 में दिखाई दिए. जहां दोनों अपने इक्वेशन के बारे में बात करते नजर आए. साथ ही कृति ने बताया कि टाइगर बहुत शर्मीले हैं और फिल्म हीरोपंति में उन्हें किस करने से पहले कांप रहे थे.&nbsp;</p> <p><strong>बहुत शर्मीले हैं कृति और टाइगर</strong><br />शो में करण ने जब कृति से पूछा कि आप हीरोपंति में टाइगर के साथ काम करती हैं और फिर उन्हीं के साथ रिलेशनशिप में आ जाती हैं. इस पर टाइगर ने जल्दी से कहा कि नहीं वह पहले से ही किसी और के साथ है. जिस पर कृति कहती है कि एक्सक्यूज मी, मैं किसी के साथ नहीं हूं. इस पर करण टाइगर से पूछते हैं क्या यही वजह है कि कभी कृति से आपको वाइब्स नहीं आई. पर पर टाइगर ने कहा कि मेरे खयाल से हम दोनों ही काफी शर्मीले हैं.&nbsp;</p> <p><strong>कृति और मेरे बीच कुछ नहीं हो सकता था&nbsp;</strong><br />करण के सवाल और टाइगर के जवाब के बाद कृति कहती हैं कि आपको पता है हम दोनों ने नंबर भी अपने पहले शेड्यूल के बाद एक्चेंज किया था. इस पर करण ने पूछा, तो क्या तुम दोनों की तरफ से ऐसा कुछ नहीं है? जिस पर टाइगर ने हंसते हुए जवाब दिया, मुझे लगता है कि अगर मैंने कभी ट्राई भी किया होता तो मैं इतना लकी तो नहीं होता.&nbsp;</p> <p><strong>किस करने से पहले कांप रहे थे टाइगर&nbsp;</strong><br />इस पर करण ने कृति से पूछा कि क्या तुम कभी इससे तुम अपसेट नहीं हुई कि टाइगर ने अपनी तरफ से कोई पहल नहीं की. इस पर कृति ने कहा कि नहीं मैं कभी अपसेट नहीं हुई. मैं समझती हूं क्योंकि वह बहुत शर्मीले हैं. मुझे याद है हिरोपंती में टाइगर को मेरे गाल पर किस करना था और वह कांप रहे थे. वह बहुत शर्मीले हैं लेकिन सेट पर टाइगर बहुत फ्रेंडली भी हैं.&nbsp;</p> <p>गौरतलब है हीरोपंती से कृति और टाइगर ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. हीरोपंती को सब्बीर खान ने डॉरेक्ट किया था और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस की थी.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/qTeMw1H Aryan Success: महंगी कारों के बाद अब जेट लेना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, बोले- सपने देखना थोड़ी छोड़ दूंगा</a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/5auo8Q0 फीट की ऊंचाई पर मिलिंद सोमन ने पकड़े पत्&zwj;नी अंकिता के पैर, देखें तस्&zwj;वीरें</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/doCbxL7