
<p style="text-align: justify;"><strong>When Kareena Kapoor Indirectly Trolled Vidya Balan:</strong> बॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस में शुमार विद्या बालन (Vidya Balan) को उनकी ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको विद्या से जुड़े एक विवाद के बारे में बताएंगे जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह विवाद एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की तरफ से शुरू हुआ था. दरअसल, एक समय करीना कपूर अपनी फिल्म टशन के लिए खुद को साइज़ जीरो कर रही थीं ठीक इसी समय विद्या बालन (Vidya Balan) अपनी फिल्म डर्टी पिक्चर ( Dirty Picture) के लिए वज़न बढ़ा रही थीं. कहते हैं कि दोनों ही एक्ट्रेस इस एक्सपेरिमेंट को लेकर चर्चाओं में थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>करीना कपूर ने जब विद्या बालन पर कसा था तंज</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान करीना (Kareena) ने विद्या (Vidya)का नाम लिए बगैर कहा कि जो भी एक्ट्रेस अपना वज़न बढ़ाती हैं और कहती हैं कि वो उसमें कम्फ़र्टेबल हैं, वो असल में फिजूल की बात कर रही होती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने आगे यहां तक कह दिया था कि ‘मोटा होना सेक्सी नहीं कहा जा सकता! कोई भी यदि ऐसा कह रहा है तो वो सिर्फ एक बकवास है. करीना (Kareena) के अनुसार शायद ही ऐसी कोई महिला हो जो पतला नहीं होना चाहेगी, कुछ एक्ट्रेस के लिए मोटा होना ट्रेंड ज़रूर हो सकता है लेकिन मैं कतई मोटी नहीं होना चाहूंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/sAFXIdq" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Ibrahim Ali Khan Debut: सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान की बॉलीवुड में जल्द होगी एंट्री! करण जौहर की इस फिल्म से करेंगे डेब्यू" href="
https://ift.tt/amqz3JF" target="">Ibrahim Ali Khan Debut: सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान की बॉलीवुड में जल्द होगी एंट्री! करण जौहर की इस फिल्म से करेंगे डेब्यू</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>विद्या बालन ने दिया था मुंहतोड़ जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि करीना (Kareena) की इस बात पर विद्या बालन (Vidya Balan) ने भी जवाब देते हुए कहा था कि, ‘यह डर्टी पिक्चर (Dirty Picture) से ज्यादा डर्टी नहीं हो सकता, वो हीरोइन तो बना सकते हैं लेकिन कभी भी डर्टी पिक्चर नहीं बना सकते’. आपको बता दें कि करीना की टशन जहां बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी, वहीं विद्या बालन (Vidya Balan) की डर्टी पिक्चर (Dirty Picture) का नाम आज भी बॉलीवुड के इतिहास की टॉप फिल्मों में लिया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/DETnAFV" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a title=" Laal Singh Chaddha के ट्रेलर की वो पांच बड़ी बातें जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगी..." href="
https://ift.tt/fdsCucg" target=""> Laal Singh Chaddha के ट्रेलर की वो पांच बड़ी बातें जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगी...</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/4MqwytI
comment 0 Comments
more_vert