
<p style="text-align: justify;"><strong>Chardham Yatra</strong> : फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath Film) में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की याद में उत्तराखंड सरकार केदारनाथ धाम (Kedarnath) में एक फोटोग्राफी प्वाइंट तैयार करने जा रहा है. इस फोटोग्राफी प्वाइंट में केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्री और विशेषकर सुशांत के चाहने वाले फोटो खिंचवा सकेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य के पर्यटन विभाग को इस संबंध में एक कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है. महाराज ने कहा, 'मैंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर केदारनाथ में एक फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने का प्रस्ताव दिया है. सुशांत ने यहां एक अच्छी फिल्म (केदारनाथ) बनाई थी. हम चाहते हैं कि केदारनाथ में उनके नाम का फोटोग्राफी प्वाइंट बनाकर हम उन्हें श्रद्धांजलि दें.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kedarnath Dham Rain: केदारनाथ धाम में हुई जमकर बर्फबारी और बारिश, बाबा के दर्शन के लिए कतारों में खड़े रहे श्रद्धालु" href="
https://ift.tt/U1NX3vx" target="">Kedarnath Dham Rain: केदारनाथ धाम में हुई जमकर बर्फबारी और बारिश, बाबा के दर्शन के लिए कतारों में खड़े रहे श्रद्धालु</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>'उत्तराखंड में शूटिंग को मिले बढ़ावा'</strong></p> <p style="text-align: justify;">सतपाल महाराज ने कहा कि उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए हैं कि बॉलीवुड को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करने की दिशा में काम किया जाए, ताकि यहां अच्छी फिल्में बनें और पर्यटन को भी बढ़ावा मिले. गौरतलब है कि 2018 में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘केदारनाथ’ की अधिकतर शूटिंग केदारनाथ धाम व आसपास के क्षेत्रों में हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">वर्ष 2013 की केदारनाथ त्रासदी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत ने तीर्थयात्री को कंडी में बैठाकर धाम तक पहुंचाने वाला वाले कंडी संचालक की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था. उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत की जून 2020 में मौत हो गई थी जिस खबर ने बॉलीवुड सहित उनके प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Hemkund Sahib Yatra 2022: हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, गुरुद्वारा गोविंद घाट से दर्शन के लिए पहुंचा पहला जत्था" href="
https://ift.tt/8y7W1ZN" target="">Hemkund Sahib Yatra 2022: हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, गुरुद्वारा गोविंद घाट से दर्शन के लिए पहुंचा पहला जत्था</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/p1l3t4f
comment 0 Comments
more_vert